1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. AAP को पंजाब में बड़ा झटका: अनमोल गगन मान ने दिया इस्तीफा, कहा-मेरा दिल भारी लेकिन मैंने राजनीति छोड़ने का फैसला कर लिया

AAP को पंजाब में बड़ा झटका: अनमोल गगन मान ने दिया इस्तीफा, कहा-मेरा दिल भारी लेकिन मैंने राजनीति छोड़ने का फैसला कर लिया

आम आदमी पार्टी को पंजाब में बड़ा झटका लगा है। खरड़ की विधायक अनमोल गगन मान ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स के जरिए इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा, मेरा दिल भारी है लेकिन हमने राजनीति को छोड़ने का फैसला कर लिया है। विधायक पद से स्पीकर को दिया गया मेरा इस्तीफा स्वीकार किया जाए।

By शिव मौर्या 
Updated Date

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी को पंजाब में बड़ा झटका लगा है। खरड़ की विधायक अनमोल गगन मान ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स के जरिए इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा, मेरा दिल भारी है लेकिन हमने राजनीति को छोड़ने का फैसला कर लिया है। विधायक पद से स्पीकर को दिया गया मेरा इस्तीफा स्वीकार किया जाए। मेरी शुभकामनाएं पार्टी के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि पंजाब सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी उतरेगी।

पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री और यूपी भाजपा अध्यक्ष से डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक की हुई अहम मुलाकात

बता दें कि, अनमोल गगन ने 2020 में आम आदमी पार्टी ज्वॉइन की थी। उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल के प्रत्यशी रणजीत सिंह गिल को हराया था। इसके साथ ही वो उनकी गिनती सबसे युवा नेताओं में होती थी। अनमोल गगन मान ने पार्टी का कैंपेन गीत भी तैयार किया था।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को गैंगस्टर मामले में दी बेल, पलटा इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला

बता दें कि, अनमोल गगन ने अपनी पढ़ाई चंडीगढ़ से की थी। उन्होंने मॉड​लिंग और गायकि में अपना करियर बनाया। अनमोल गगन मान का जन्म 1990 में मानसा में हुआ था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...