1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का बड़ा बयान, बताया – लोग उन्हें क्यों समझते थे घंमडी

भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का बड़ा बयान, बताया – लोग उन्हें क्यों समझते थे घंमडी

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने अपने फैंस से जुड़ने के लिए शेयरचैट क्रिकचैट ऑडियो चैटरुम की मदद ली। उनके सेशन में 228,694 से ज्‍यादा शेयरचैट यूजर्स थे, जिन्होंने 12,021 से ज्‍यादा कमेंट्स के साथ अपने फेवरेट स्‍पोर्ट्समैन पर प्‍यार बरसाया। कई रोचक किस्सों में से गंभीर ने बताया कि क्रिकेट में उनका सफर कैसे शुरू हुआ था।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने अपने फैंस से जुड़ने के लिए शेयरचैट क्रिकचैट ऑडियो चैटरुम(Audio Chat) की मदद ली। उनके सेशन में 228,694 से ज्‍यादा शेयरचैट यूजर्स थे, जिन्होंने 12,021 से ज्‍यादा कमेंट्स के साथ अपने फेवरेट स्‍पोर्ट्समैन(Sports) पर प्‍यार बरसाया। कई रोचक किस्सों में से गंभीर ने बताया कि क्रिकेट में उनका सफर कैसे शुरू हुआ था। इस दौरान गंभीर ने खुलासा किया कि लोगों ने अक्‍सर गलती से उन्‍हें अक्‍खड़ आदमी समझा, क्‍योंकि उनका स्‍वभाव शांत था, लेकिन इससे उनकी निजी जिंदगी पर कोई असर नहीं हुआ। बतौर एक क्रिकेटर अपनी फिलोसॉफी बताते हुए उन्‍होंने कहा, ‘खुद पर यकीन रखना हर क्रिकेटर(Cricketer) के लिए जरूरी है। जब तक कोई क्रिकेटर खुद पर कठिन स्थिति को बदलने का यकीन नहीं रखता है, तब तक वह केवल आंकड़ों की पूर्ति के लिये मैदान पर जाता है।’

पढ़ें :- India World Cup Team : संजय मांजरेकर ने चुनी वर्ल्ड कप टीम; कोहली-हार्दिक समेत कई धुरंधरों का नाम गायब

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...