भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने बुधवार को बड़ी कामयाबी हासिल की है। हाल ही में बनकर तैयार हुए नौसेना के नवीनतम स्वदेशी पोत- इम्फाल से पहले और सटीक प्रहार में मिसाइल नष्ट करने में कामयाबी प्राप्त की है।
इंफाल। भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने बुधवार को बड़ी कामयाबी हासिल की है। हाल ही में बनकर तैयार हुए नौसेना के नवीनतम स्वदेशी पोत- इम्फाल से पहले और सटीक प्रहार में मिसाइल नष्ट करने में कामयाबी प्राप्त की है।
नौसेना ने एक बयान जारी कर कहा कि भारतीय नौसेना (Indian Navy) के नवीनतम स्वदेशी मिसाइल विध्वंसक पोत- इम्फाल (यार्ड 12706) से निर्देशित प्रहार किया गया। समुद्र में अपनी पहली ब्रह्मोस फायरिंग में इम्फाल ने सटीक निशाना साधा। नौसेना की भाषा में इसे ‘बुल्स आई’ स्कोर करना कहा गया।
#IndianNavy #warship #Brahmos #missile #BullsEye @BrahMosMissile #Imphal
INS IMPHAL India's latest indigenous Guided missile stealth Destroyer fires extended range Brahmos Supersonic cruise missile before commissioning. First ever firing before commissioning. pic.twitter.com/AF2wM1Daq4— santosh singh (@SantoshGaharwar) November 22, 2023
पढ़ें :- भारत ने सबमरीन से लॉन्च होने वाली परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल K-4 का किया सीक्रेट परीक्षण, पलभर में दुश्मन का होगा काम-तमाम
नौसेना किसी भी समय लड़ाई के लिए तैयार
नौसेना के अनुसार, किसी जहाज के कमीशन होने / पूरी तरह सेना का हिस्सा बनने (Commissioning) से पहले विस्तारित रेंज वाली ब्रह्मोस मिसाइल का पहली बार परीक्षण किया गया है। बयान में कहा गया कि ऐसे अभ्यास से नौसेना संदेश देना चाहती है कि किसी भी हालात में लड़ाई के लिए नौसेना तैयार है।
नौसेना को आत्मनिर्भर भारत पर पूरा भरोसा
स्वदेशी पोत इम्फाल से मिसाइल नष्ट करने में मिली सफलता को रेखांकित करते हुए नौसेना ने कहा, इससे ‘आत्मनिर्भर भारत’ आह्वान के तहत बढ़ती जहाज निर्माण क्षमता की भी पता चलता है। इम्फाल को अपने बेड़े में शामिल करने का फैसला दिखाता है कि नौसेना स्वदेशी हथियारों और प्लेटफार्मों की सुनिश्चित विश्वसनीयता पर अटूट फोकस कर रही है।
स्वदेशी स्टील से बना जहाज 164 मीटर लंबा
जहाज को नौसेना के बेड़े में शामिल किए जाने के बाद नौसेना ने बीते 20 अक्तूबर को जारी एक बयान में कहा, जहाज का निर्माण स्वदेशी स्टील DMR 249A का उपयोग करके किया गया है। इम्फाल भारत में निर्मित सबसे बड़े विध्वंसक जहाजों में से एक बताया जा रहा है। इसकी कुल लंबाई 164 मीटर है।
मिसाइलों से लैस इम्फाल बेहद विध्वंसक
इम्फाल पोत (Imphal Ship) की क्षमता के बारे में नौसेना ने बताया कि यह सतह से सतह पर मार करने वाली सुपरसोनिक ‘ब्रह्मोस’ मिसाइलों (Supersonic ‘BrahMos’ Missiles) और मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली ‘बराक-8’ मिसाइलों से लैस है। समुद्र के भीतर युद्ध क्षमता के लिए विध्वंसक जहाज में कई और भी सुविधाओं को जोड़ा गया है।