1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. Bihar Election: जीविका दीदियों और संविदाकर्मियों के लिए तेजस्वी यादव ने की बड़ी घोषणा

Bihar Election: जीविका दीदियों और संविदाकर्मियों के लिए तेजस्वी यादव ने की बड़ी घोषणा

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया है उन्होंने उन्होंने जीविका दीदियों और संविदाकर्मियों के लिए बड़ी घोषणा की है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया है उन्होंने उन्होंने जीविका दीदियों और संविदाकर्मियों के लिए बड़ी घोषणा की है। जीविका दीदियों को स्थाई कर उन्होंने सरकारी कर्मी का दर्जा दिया जायेगा।

पढ़ें :- VIDEO: बिहार विधानसभा सत्र के पहले दिन ऑटो चलाकर आरजेडी विधायक अजय दांगी पहुंचे विधानसभा, सुरक्षा कर्मियों ने नहीं दी इंट्री

तेजस्वी यादव ने कहा, सरकार की गलत नीतियों के कारण शारीरिक मानसिक और आर्थिक शोषण झेल रही जीविका दीदियों के जीवन में गुणात्मक परिवर्तन लाने वाली ऐतिहासिक घोषणाएं की है। जीविका CMs (कम्युनिटी मोबिलाइजर) को स्थाई कर उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा देकर उनके वेतन को 30000/-₹ प्रतिमाह दिया जाएगा।

इसके साथ ही कहा, ⁠जीविका समूह की दीदियों द्वारा लिए गए लोन के सूद को माफ़ करेंगे। जीविका समूह की दीदियों को 2 वर्ष तक ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा। जीविका समूह की दीदियों को अन्य सरकारी कार्यों के निष्पादन के लिए प्रति माह 2000/- भत्ता दिया जाएगा। जीविका कैडरों का 5 लाख तक बीमा कराया जाएगा। CLF, VO एवं समूह के अध्यक्ष एव कोषाध्यक्ष को भी मानदेय दिया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा, प्रदेश में कार्यरत सभी संविदाकर्मियों को स्थायी किया जाएगा। विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से शारीरिक, मानसिक और आर्थिक शोषण झेल रहे संविदाकर्मियों को अब एक साथ Permanent किया जाएगा।

पढ़ें :- SIR को लेकर विपक्ष कर रहा दुस्प्रचार क्योंकि उन्हें लगता है इसके कारण उनकी राजनीति संकट में पड़ जाएगी: केशव मौर्य
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...