1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. देश में राजनीति का ‘नर्व सेंटर’ है बिहार, यहीं से होती है बदलाव की शुरुआत : राहुल गांधी

देश में राजनीति का ‘नर्व सेंटर’ है बिहार, यहीं से होती है बदलाव की शुरुआत : राहुल गांधी

महागठबंधन की पटना के गांधी मैदान में जन विश्वास महारैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि बिहार देश की राजनीति का 'नर्व सेंटर' है। देश में जब भी बदलाव आता है, उसकी शुरुआत बिहार से ही होती है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

पटना। महागठबंधन की पटना के गांधी मैदान में जन विश्वास महारैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि बिहार देश की राजनीति का ‘नर्व सेंटर’ है। देश में जब भी बदलाव आता है, उसकी शुरुआत बिहार से ही होती है।

पढ़ें :- वोट चोरी सिर्फ चुनावी धांधली नहीं, आपकी पहचान को खामोश करने और लोकतंत्र में भागीदारी से मिलने वाली गरिमा को नष्ट करने का है प्रयास: ​सीएम सिद्धारमैया

उन्होंने कहा कि आज देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है। एक तरफ नफरत, हिंसा और अहंकार है, दूसरी तरफ मोहब्बत, भाईचारा और सम्मान है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि यदि आप INDIA गठबंधन को समझना चाहते हैं तो उसके लिए एक ही लाइन है। हम ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’ खोलते हैं।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि आज देश में 40 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। क्योंकि जिन छोटे उद्योगों से रोजगार पैदा होते थे, मोदी सरकार ने GST, नोटबंदी कर उन्हें ख़त्म कर दिया।देश में आज बड़े-बड़े उद्योगपतियों की मोनोपॉली बन रही है। नरेंद्र मोदी ने देश की सारी संपत्ति एक उद्योगपति को थमा दी है। उन्होंने कहा कि हम BJP-RSS से नहीं डरते। हम देश के लिए लड़ते हैं और देश के लिए मर जाने को भी तैयार हैं। हम BJP-RSS को हटाकर, INDIA की सरकार बनाएंगे।

राहुल गांधी ने पाकिस्तान और चाइना का जिक्र किया

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि इस देश में नफरत क्यों फैल रही है। इस देश में नफरत की जगह नहीं है। इसका सबसे बड़ा कारण अन्याय है। युवाओं, किसानों, गरीबों के खिलाफ अन्याय है। मोदी जी केवल दो तीन अरबपतियों के लिए काम करते हैं। उनके लाखों करोड़ों रुपये के कर्ज माफ कर दिए गए। किसानों के कर्ज क्यों नहीं माफ किए जा रहे हैं। एक उद्योगपति के हाथ में हिन्दुस्तान के बंदरगाह, रेलवे, रक्षा को पकड़ा दिया है।

पढ़ें :- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जारी किया बॉम्बे जिमखाना का 150वां स्मारक डाक टिकट

उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान में 73 प्रतिशत आबादी पिछड़े, अतिपिछड़े, दलित और आदिवासी भाइयों की है। पहले पब्लिक सेक्टर में गरीबों को नौकरी मिल जाती थी। मगर नरेंद्र मोदी ने सारे रास्ते बंद कर दिए। सेना में अग्निवीर योजना लागू कर दिया। पहली बार इस देश में दो तरीके के शहीद होंगे। एक शहीद होता तो उसे पेंशन समेत सारे सुविधाएं मिलेंगी। दूसरा शहीद होगा तो उसको न पेंशन मिलेगा और न शहीद का दर्जा मिलेगा। एक तरफ पाकिस्तान और चाइना के सैनिक सालों भर ट्रेनिंग लेते हैं। वहीं दूसरी तरफ हमारे मोदी जी कुछ माह की ट्रैनिंग देकर उनको बॉर्डर पर खड़ा कर देते हैं। यह अन्याय है। हमलोग भाजपा और आरएसएस से नहीं डरते हैं। हमलोग भाजपा और आरएसएस को यहां से हटाकर इंडी गठबंधन की सरकार बनाएंगे।

देश की राजनीति के ‘नर्व सेंटर’ बिहार से निकला तूफान बता रहा है – अगली सरकार INDIA की बनने जा रही है: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट पर लिखा कि पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान ने एक बार फिर देश के नाम बड़ा संदेश भेजा है। उन्होंने कहा कि INDIA मतलब किसानों की समृद्धि,युवाओं का रोज़गार ,महिलाओं का अधिकार,मज़दूरों की ताकत,जन जन की हिस्सेदारी, मोहब्बत का अल्फाज़ है, गरीबों की आवाज़ है। उन्होंने लिखा कि देश की राजनीति के ‘नर्व सेंटर’ बिहार से निकला तूफान बता रहा है – अगली सरकार INDIA की बनने जा रही है।

पढ़ें :- OnePlus 15R की कीमत लॉन्च से पहले आयी सामने, देखें- आपके बजट में होगा या नहीं
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...