Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में यूपी-बिहार (UP-Bihar) की कम से कम 30 से 40 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी उतारने जा रही है। पार्टी के सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) दोनों उत्तर प्रदेश से ही चुनाव लड़ेंगे।
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में यूपी-बिहार (UP-Bihar) की कम से कम 30 से 40 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी उतारने जा रही है। पार्टी के सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) दोनों उत्तर प्रदेश से ही चुनाव लड़ेंगे। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) राय बरेली से और प्रियंका गांधी (Priyanka gandhi) अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) के खिलाफ मैदान में उतरने जा रही हैं। अगले दो-तीन दिनों में इस बात की आधिकारिक ऐलान भी हो सकता है। इसी तरह, बिहार की लगभग 15-20 सीटों पर कांग्रेस (Congress) ने आरजेडी (RJD) के सामने दावा ठोक दिया है। इन सीटों पर बिहार कांग्रेस के बड़े नेता जैसे तारिक अनवर, अखिलेश प्रसाद सिंह, कन्हैया कुमार, शकील अहमद खान और राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन जैसे नेताओं को लड़ाया जा सकता है।
बता दें कि इंडिया गठबंधन में बदलते समीकरणों के बीच यूपी (UP) में एसपी (SP) और कांग्रेस नेताओं ने सीट शेयरिंग को लेकर अब नए सिरे से चर्चा शुरू कर दी है। पार्टी नेताओं का मानना है कि जेडीयू (JDU) और आरएलडी (RLD) के अलग होने के बाद कांग्रेस को ज्यादा सीटें मिलनी चाहिए। यूपी कांग्रेस के एक बड़े नेता ने बताया कि पहले 20 उम्मीदवारों की लिस्ट एसपी (SP) को सौंपी गई थी, लेकिन, अब हालात बदल गए हैं। आरएलडी (RLD) बाहर जा चुकी है। ऐसे में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ और सीटें चाहिए।
राहुल गांधी इस सीट से लड़ेंगे चुनाव
सूत्रों की मानें तो कांग्रेस और सहयोगी दलों में इसको लेकर बातचीत शुरू हो गई है।यूपी की अमेठी, रायबरेली, कानपुर, बलिया, बाराबंकी, मेरठ, महाराजगंज, रामपुर, सहारनपुर, झांसी, फतेहपुर सीकरी, जालौन, बासगांव, मेरठ और बिजनौर जैसी सीटें पर कांग्रेस दावा ठोक चुकी है। सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी और एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव की बातचीत चल रही है। हालांकि, अभी 5 से 6 सीटों पर ही सहमति बनी है, लेकिन, माना जा रहा है कि 15- से 20 सीटों के बीच कांग्रेस और एसपी के बीच सहमति हो जाएगा।
प्रियंका गांधी वाराणसी से इस बार नहीं लड़ेंगी चुनाव
इसी तरह, बिहार की लगभग 15-20 सीटों पर कांग्रेस ने दावा ठोक दिया है। इन सीटों पर बिहार कांग्रेस के बड़े नेता जैसे तारिक अनवर, अखिलेश प्रसाद सिंह, कन्हैया कुमार, राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन, शकील अहमद खान जैसे कुछ अन्य नेता और पूर्व नौकरशाहों को लड़ाया जा सकता है। सुपौल, सासाराम, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा, बेगुसराय, पूर्वी चंपारण, पटना साहिब, झंझारपुर, किशनगंज, औरंगाबाद, गोपालगंज, कटिहार और अररिया जैसी लोकसभा सीटों को लेकर आरजेडी से बात चल रही है।
इस बीच सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के राज्यसभा का नामांकन भरने के बाद कांग्रेस के एक बड़े नेता ने साफ कर दिया है कि हर हालत में राहुल गांधी यूपी से ही चुनाव लड़ेंगे। वहीं, यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय गाजीपुर या बलिया से चुनाव लड़ सकते हैं। कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत इस बार भी महाराजगंज से चुनाव सकती हैं।