HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Bihar News: बेखौफ होते जा रहे अपराधी! अंधाधुंध फायरिंग करने वाला एक बदमाश पकड़ा गया, पुलिस कर रही पूछताछ

Bihar News: बेखौफ होते जा रहे अपराधी! अंधाधुंध फायरिंग करने वाला एक बदमाश पकड़ा गया, पुलिस कर रही पूछताछ

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। आए दिन अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के मुख्यालय बेतिया से 20 किलोमीटर दूर योगापट्टी थाना इलाके के गोलाघाट डुमरी अहिरौली गांव का है। यहां पर बेखौफ अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Bihar News: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। आए दिन अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के मुख्यालय बेतिया से 20 किलोमीटर दूर योगापट्टी थाना इलाके के गोलाघाट डुमरी अहिरौली गांव का है। यहां पर बेखौफ अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। अंधाधुंध फायरिंग से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी में चार लोग जख्मी हो गए।

पढ़ें :- Robin Uthappa: टीम इंडिया का स्टार विकेटकीपर धोखाधड़ी के आरोपों में फंसा, जारी हुआ अरेस्ट वारंट

घायलों को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, एक आरोपी को ग्रामीणों ने दबोचकर पुलिस को सौंप दिया है। इसके बाद पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि गोलीबारी के दौरान घायलों में डुमरी पंचायत के वार्ड सदस्य राजा बाबू पटेल, उनके भाई विजय कुमार पटेल, ग्रामीण सुधन मांझी व रुस्तम मियां जख्मी हुए हैं।

राजा बाबू पटेल को गले मे गोली लगी है, जिसके कारण उनकी हालत गंभीर है। राजा बाबू पटेल के परिजनों का कहना है कि ये वो घर के बाहर बैठे थे तभी नकाबपोश बदमाश आए और उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। उसने अपने चेहरे को कपड़े से ढक रखा था। अपराधी ने उनको निशाना बना फायरिंग कर दी। गोली उनके गले में लग गई। इसे देख लोग उसे पकड़ने दौड़े तो अपराधी ने ग्रामीणों पर भी तीन फायरिंग की। जिससे अन्य लोगों को भी गोली लग गई।

 

 

पढ़ें :- स्कूल में बगैर अभिभावक कीअनुमति बच्चों को पहनाई सैंटा ड्रेस तो होगा कड़ा एक्शन,जानें क्या है आयोग का आदेश?

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...