मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमने भाजपा को छोड़ दिया लेकिन वो जबरदस्ती हमारे साथ आए। 2020 में हम तो मुख्यमंत्री बनना नहीं चाहते थे, लेकिन इन्होंने जो किया सबने देखा। हम लोगों ने इन्हें कितनी इज्जत दी। नीतीश कुमार ने कहा, चुनाव तो होने दीजिए इस बार, सबको पता चल जाएगा कि कितनी किसकी सीटें आती हैं।
Bihar News: बिहार की राजनीति में सियासी हलचल मची हुई है। इन सबके बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वो मरते दम तक भाजपा के साथ नहीं जाएंगे। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा, मुझे मर जाना कबूल है, लेकिन बीजेपी के साथ जाना नहीं। उन्होंने कहा कि हम लोग अटलजी को मानने वाले लोग हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने कहा कि हमने भाजपा को छोड़ दिया लेकिन वो जबरदस्ती हमारे साथ आए। 2020 में हम तो मुख्यमंत्री बनना नहीं चाहते थे, लेकिन इन्होंने जो किया सबने देखा। हम लोगों ने इन्हें कितनी इज्जत दी। नीतीश कुमार ने कहा, चुनाव तो होने दीजिए इस बार, सबको पता चल जाएगा कि कितनी किसकी सीटें आती हैं।
उपेंद्र कुशवाहा लगातार उठा रहे सवाल
बता दें कि, नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी के नेता उपेंद्र कुशवाहा इन दिनों बगावती तेवर अपनाए हुए हैं। उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने दावा किया था, जदयू के बड़े नेता बीजेपी के संपर्क में हैं। इससे पहले जब उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) एम्स में भर्ती हुए थे, तब उनकी फोटो भी कुछ बीजेपी नेताओं के साथ सामने आई थी। इसके बाद कुशवाहा के बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जाने लगे थे।