नई दिल्ली: जाने माने मशहूर डायरेक्टर अली अब्बास जफर आज अपना जन्मदिन मना रहे है, अली अब्बास जफर का जन्म 17 जनवरी 1982 देहरादून में हुआ था। वही यदि आपसे पूछा जाए कि ‘टाइगर जिंदा है’, ‘सुल्तान’ और ‘भारत’ जैसी ब्लॉकबस्टर मूवीज बनाने वाला डायरेक्टर अपनी पसंद की लड़की से विवाह करने के पश्चात् हनीमून मनाने कहां जाएगा, तो जाहिर है आप विश्व की सबसे खूबसूरत जगहों के नाम एक सांस में गिना जाएंगे।
किन्तु, यहां इन मूवीज का डायरेक्टर मतलब अली अब्बास जफर हनीमून पर न जाकर अपनी आगामी मूवी की शूटिंग में बिसी हो गए हैं। ये मूवी वह ओटीटी नेटफ्लिक्स के लिए बना रहे हैं। वही यशराज फिल्म्स में बतौर सहायक डायरेक्टर अपना करियर आरम्भ करने वाले अली अब्बास जफर की गिनती बॉलीवुड इंडस्ट्री के चोटी के डायरेक्टर्स में होती है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Video-हॉलीवुड अभिनेत्री पेरिस हिल्टन ने क्रिसमस ट्री के पास करवाया न्यूड फोटोशूट, सिर्फ रेड रिबन से ढका बदन
उनकी बनाई फर्स्ट वेब सीरीज ‘तांडव’ इस शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है। सीरीज में बॉलीवुड सिनेमा जगत के धुरंधर कलाकारों ने कार्य किया है। फर्स्ट टाइम किसी फिल्म या सीरीज में पटौदी पैलेस भी नजर आएगा।
View this post on Instagram
पढ़ें :- यहां के लोग मनाते हैं Nude Christmas Party, नए साल के स्वागत में भी होता है ऐसा आयोजन
वही अली अब्बास जफर अपनी शादी के तुरंत पश्चात् से अपने आगामी प्रोजेक्ट में बिसी हो गए हैं। उन्होंने बताया, वह नेटफ्लिक्स की आगामी मूवी की शूटिंग में बिसी हैं और 21 फरवरी तक निरंतर उनकी शूटिंग चल रही है। उनके नजदीकी बताते हैं कि इसी चक्कर में वह अपने हनीमून पर भी अब तक नहीं जा सके हैं।
View this post on Instagram
अली अब्बास जफर की नेटफ्लिक्स के लिए जो मूवी बन रही है वह एक सुपरहीरो की स्टोरी है तथा उसमें कटरीना कैफ लीड किरदार अदा कर रही हैं। नेटफ्लिक्स इस मूवी को भारत में बने एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट की भांति बना रहा है और अली अब्बास जफर भी इस मूवी की मेकिंग में दिन रात लगे हुए हैं।