भोपाल। एमपी की सत्ता संभालने वाली बीजेपी अब युवाओं को भी राजनीति का गुर सीखा रही है। इसके लिए पार्टी के प्रदेश कार्यालय में दो दिनी कार्यशाला आयोजित की जा रही है। दरअसल पीएम नरेन्द्र मोदी का देश के एक लाख युवाओं को राजनीति से जोड़ने का जो विजन है उसे लेकर ही बीजेपी ने यह कार्यशाला आयोजित की है। दो दिनों की इस कार्यशाला में युवाओं से पार्टी की विचारधारा और रीति नीति को युवाओं सेसाझा किया जा रहा है।
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने युवाओं को संबोधित किया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि आज मेरा भी रिपोर्ट कार्ड प्रधानमंत्री मोदी जी के पास है। आज कहीं भी कुछ होता है तो पीएमओ से मैसेज आ जाता है। लोग अध्ययन कर रहे मोदी चुनाव कैसे जीत जाते हैं।
सत्ता की ताकत सुनीतियों के बल पर होती है
मुख्यमंत्री ने देश की गुलामी के कारण और उस के बाद मिली आजादी का जिक्र करते हुए कहा कि जब तक हमसे नहीं जानेंगे तब तक इसका मतलब नहीं समझेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्ता की ताकत सुनीतियों के बल पर होती है। इन नीतियों के आधार पर ही जनता सहयोग करती है। अमेरिका में राष्ट्रपति की हत्या भी हुई लेकिन अमेरिका की अपनी नीतियों के वजह से वह दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश है।
इसलिए वह जनता की लड़ाई लड़ती है
भारतीय जनता पार्टी, जनता की पार्टी है, इसलिए वह जनता की लड़ाई लड़ती है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि अटलजी प्रधानमंत्री बने तो वैज्ञानिक को राष्ट्रपति बना दिया। राजनीति में अच्छे लोग नहीं आएंगे तो अपराधी प्रवृत्ति के लोग अपनी चलाते रहेंगे। इसलिए बीजेपी ने युवाओं को पार्टी से जुड़ने की रणनीति बनाई है। समाज के सभी क्षेत्र में काम करने वाले लोग हैं, सभी का इस बूट कैंप में अभिनन्दन है। जिनका राजनीति से संबंध नहीं है, पर आप लोग अपने क्षेत्र में एक्सपर्ट है। शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा था मैं देश के अंदर ऐसे लोग चाहता हूं जिनका कोई पॉलिटिकल बैकग्राउंड नहीं है। वीडी शर्मा ने कहा कि आज परिवारवाद देश का सबसे बड़ा चैलेंज है। जातिवाद आज देश का चैलेंज है। परिवारवाद और जातिवाद समाप्त करना है। गरीबी हटाओ का नारा चला पर गरीबी नहीं गई, केवल एक ही परिवार के कॉन्सेप्ट को तोड़ना है।