दतिया। देश के पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने वाले है। सभी पार्टियों के नेता प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं। एक दूसरे की कमियों पर नताओं के द्वारा लगातार जुबानी हमले किये जा रहे हैं। कोई अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिना रहा है तो कोई अपने चुनावीं वादों से वोट अपने पक्ष में करने की जुगत लगा रहा है, जिससे उसके पार्टी की सरकार बनायी जा सकें। आप सभी को बता दें कि चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु समेत 4 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है।
वहीं सभी राज्यों में मतों की गणना 2 मई को होगी। इस बीच मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पर तंज कसा है। ये तंज उस समय कसी गई है जब सोशल मीडिया पर राहुल की समुंद्र में गोता लगाते एक फोटो वायरल हो रही है। इस पर मिश्रा ने टिप्पणी करते हुए कहा है कि अगामी चुनावों का लेकर बीजेपी के नेता जोर शोर से प्रचार में लगे हुए हैं।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी और श्री @AmitShah जी समेत @BJP4India के सभी नेता चुनावी राज्यों में जनता के बीच जाकर उनसे संपर्क और संवाद कर रहे हैं। जबकि @INCIndia के नेता @RahulGandhi मछलियां पकड़ रहे हैं। फिर चुनाव परिणाम आने पर ईवीएम का रोना रोएंगे।@KailashOnline @BJP4MP pic.twitter.com/yckxhaL7TN
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) February 27, 2021
देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और रक्षा मंत्री चुनावों वाले राज्यों में लगातार अपने पार्टी के समर्थन में वोट करने की अपील कर रहे हैं। रैलियां कर रहे हैं, हर जगह आ जा रहे हैं, सरकार बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं और एक पप्पू है जो समुंद्र में मछलियां पकड़ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने राहुल को पप्पू कह कर संबोधित किया। उन्होंने आगे कहा कि जब चुनावों के परिणाम आयेंगे तो ऐसे ही लोग ईवीएम का रोना रोने लगेंगे।