1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. BJP के नेताओं को शीर्ष नेतृत्व से आदेश मिला है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को दिया जाए: अलका लांबा

BJP के नेताओं को शीर्ष नेतृत्व से आदेश मिला है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को दिया जाए: अलका लांबा

अलका लांबा ने आगे कहा, BJP सांसद रामचंद्र जांगड़ा पहलगाम हमले में जान गंवाने वालों की पत्नियों को अपमानित करते हैं। BJP के सांसद रामचंद्र जांगड़ा का कहना है-पहलगाम हमले में जो शहीद हुए उनकी पत्नियों में वीरांगना जैसा भाव नहीं था, जोश नहीं था, जज्बा नहीं था। इसलिए वो हाथ जोड़ रही थीं, गिड़गिड़ा रही थीं। इससे पहले मध्य प्रदेश में BJP के मंत्री विजय शाह ने भी देश की जांबाज बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी का अपमान किया था।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता अलका लांबा ने रविवार को AICC कार्यालय में प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा, BJP के नेताओं को शीर्ष नेतृत्व से आदेश मिला कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को दिया जाए। श्रेय देने की होड़ में BJP यानी बदजुबान पार्टी के नेता संयम खोते हुए अपनी भाषा भूल गए और सेना का अपमान करने लगे। इस कड़ी में बदजुबान पार्टी (BJP) के नेताओं ने सेना के साथ शहीदों और उनके परिवार वालों का भी अपमान किया।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

अलका लांबा ने आगे कहा, BJP सांसद रामचंद्र जांगड़ा पहलगाम हमले में जान गंवाने वालों की पत्नियों को अपमानित करते हैं। BJP के सांसद रामचंद्र जांगड़ा का कहना है-पहलगाम हमले में जो शहीद हुए उनकी पत्नियों में वीरांगना जैसा भाव नहीं था, जोश नहीं था, जज्बा नहीं था। इसलिए वो हाथ जोड़ रही थीं, गिड़गिड़ा रही थीं। इससे पहले मध्य प्रदेश में BJP के मंत्री विजय शाह ने भी देश की जांबाज बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी का अपमान किया था।

वहीं, मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, प्रधानमंत्री को श्रेय देने में इतना नीचे गिर गए कि भारतीय सेना का अपमान कर दिया। विनय नरवाल जी की पत्नी को उनके विचारों के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया, अपमानित किया गया, लेकिन अभी तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई। इतना ही नहींं, विदेश सचिव के बयानों के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया और उनकी बेटियों के नंबर वायरल किए गए। लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं होती है।

उन्होंने आगे कहा, BJP के नेताओं के अंदर सेना, सैनिक, शहीद और शहीद के परिवार का अपमान करने की ताकत खुद नरेंद्र मोदी के इतिहास से आती है। क्योंकि खुद नरेंद्र मोदी कह चुके हैं कि ‘सेना के एक जवान से ज्यादा साहस एक व्यापारी रखता है।’ पूरा देश होर्डिंग से पटा पड़ा है, रेल टिकट पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का श्रेय देते हुए नरेंद्र मोदी की फोटो छपती है।
BJP के मंत्री विजय शाह के अपमानजनक बयान पर आजतक कुछ नहीं हुआ, पुलिस शांत बैठी रही। पूरी पार्टी उन्हें बचाती रही, लेकिन संज्ञान किसने लिया- अदालत ने। विजय शाह, मध्य प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के बाद अब रामचंद्र जांगड़ा ने अपमानजनक टिप्पणी की लेकिन ये अभी भी पार्टी में बने हुए हैं। ऐसे में सवाल है कि BJP में नैतिकता बची है या नहीं?

अलका लांबा ने कहा हमारी मांग है कि, समय की जरूरत है कि संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए, विशेष सत्र में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में देश को जानकारी दी जाए, शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाए और सेना की पीठ थपथपाई जाए, पहलगाम में हुई सुरक्षा चूक पर भी सरकार देश को जवाब दे और सरकार बताए- पहलगाम के आतंकियों को कब पकड़ा जाएगा। उन्होंने आगे कहा, नेता विपक्ष राहुल गांधी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए पिछले एक महीने में दो बार जम्मू-कश्मीर गए हैं। उन्होंने वहां पीड़ितों, घायलों से मुलाकात की और देखा कि वहां के परिवार किन हालातों में जी रहे हैं। राहुल गांधी जी वहां के लोगों को ये विश्वास दिला रहे हैं कि वे उनकी बातों को सरकार के सामने रखेंगे, लेकिन सरकार संसद सत्र नहीं बुला रही है। वहीं, देश के प्रधानमंत्री दूसरों के मन की पीड़ा सुनने के बदले अपने ही मन का राग अलाप रहे हैं।

पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...