यूपी की पूर्व सीएम और बीएसपी चीफ मायावती (BSP Chief Mayawati) पर बीजेपी विधायक राजेश चौधरी (BJP MLA Rajesh Chaudhary) द्वारा विवादित टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। बीजेपी विधायक (BJP MLA) ने एक निजी चैनल के लाइव शो के दौरान उनके खिलाफ यह विवादित टिप्पणी की है।
लखनऊ। यूपी की पूर्व सीएम और बीएसपी चीफ मायावती (BSP Chief Mayawati) पर बीजेपी विधायक राजेश चौधरी (BJP MLA Rajesh Chaudhary) द्वारा विवादित टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। बीजेपी विधायक (BJP MLA) ने एक निजी चैनल के लाइव शो के दौरान उनके खिलाफ यह विवादित टिप्पणी की है। यह टिप्पणी किए जाने के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav) की प्रतिक्रिया आई है।
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोशल मीडिया के जरिए प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि यूपी के एक भाजपा विधायक द्वारा प्रदेश की एक भूतपूर्व महिला मुख्यमंत्री जी के प्रति कहे गये अभद्र शब्द दर्शाते हैं कि भाजपाइयों के मन में महिलाओं और खासतौर से वंचित-शोषित समाज से आने-वालों के प्रति कितनी कटुता भरी है।
बेहद आपत्तिजनक- अखिलेश यादव
सपा प्रमुख ने आगे कहा कि राजनीति मतभेद अपनी जगह होते हैं लेकिन एक महिला के रूप में उनका मान-सम्मान खंडित करने का किसी को भी अधिकार नहीं है। भाजपाई कह रहे हैं कि उन्हें मुख्यमंत्री बनाकर हमने गलती की थी, ये भी लोकतांत्रिक देश में जनमत का अपमान है और बिना किसी आधार के ये आरोप लगाना कि वो सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री थीं, बेहद आपत्तिजनक है।
उन्होंने कहा कि ‘भाजपा के विधायक के ऊपर, सार्वजनिक रुप से दिये गये इस वक्तव्य के लिए मानहानि का मुक़दमा होना चाहिए। भाजपा ऐसे विधायकों को प्रश्रय देकर महिलाओं के मान-सम्मान को गहरी ठेस पहुँचा रही है। अगर ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ भाजपा तुरंत अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं करती है तो मान लेना चाहिए, ये किसी एक विधायक का व्यक्तिगत विचार नहीं है बल्कि पूरी भाजपा का है। घोर निंदनीय।’
वहीं दूसरी ओर राकेश चौधरी (Rajesh Chaudhary) के द्वारा की गई इस टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सपा के नेता इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं और बीजेपी पर सवाल खड़े कर रहे हैं। बीजेपी विधायक (BJP MLA) ने अपने इस बयान में मायावती को सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री बनाकर हमने गलती की है।