HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video Viral- बीजेपी विधायक रत्नाकर मिश्रा का लेखपाल की करतूत सुनकर पारा हुआ हाई, बोले- SDM साहब उचित कार्रवाई कीजिए नहीं तो…

Video Viral- बीजेपी विधायक रत्नाकर मिश्रा का लेखपाल की करतूत सुनकर पारा हुआ हाई, बोले- SDM साहब उचित कार्रवाई कीजिए नहीं तो…

मिर्जापुर की सदर विधानसभा सीट (Sadar Assembly Seat of Mirzapur) से भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्रा (BJP MLA Ratnakar Mishra) ने घूसखोर की शिकायत उन्होंने सीधा एसडीएम (SDM) को फोन लगाकर की। कहा कि एसडीएम साहब कार्रवाई कीजिए नहीं तो हाथ-पैर तोड़ दिए जाएंगे। बता दें कि लेखपाल ने विधायक से भी फोन पर अभद्रता की थी, जिस पर उनका पारा हाई हो गया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मिर्जापुर। मिर्जापुर की सदर विधानसभा सीट (Sadar Assembly Seat of Mirzapur) से भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्रा (BJP MLA Ratnakar Mishra) ने घूसखोर की शिकायत उन्होंने सीधा एसडीएम (SDM) को फोन लगाकर की। कहा कि एसडीएम साहब कार्रवाई कीजिए नहीं तो हाथ-पैर तोड़ दिए जाएंगे। बता दें कि लेखपाल ने विधायक से भी फोन पर अभद्रता की थी, जिस पर उनका पारा हाई हो गया।

पढ़ें :- सीएम योगी ने नवनियु​क्त 701 वन दरोगाओं का वितरित किया नियुक्ति पत्र, कहा-07 लाख से अधिक नौजवानों को सरकारी नौकरी देने में हुए सफल

बता दें कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर नीबी गहरवार गांव स्थित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में पहुंचे नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा का मिज़ाज उस समय बिगड़ गया। जब एक व्यक्ति ने शिकायत की कि इलाके का लेखपाल काम के नाम पर पैसा मांगता है। एक कांटे वाली मछली की डिमांड करता है। पैसे और मछली नहीं देने पर नशे में धुत होकर फोन पर बात कर भद्दी भद्दी गालियां दी है, जिसका ऑडियो क्लिप है।

पढ़ें :- कांग्रेस अध्यक्ष, राहुल गांधी और सुप्रिया श्रीनेत को भाजपा नेता विनोद तावड़े ने भेजा नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला

इस ऑडियो क्लिप सुनकर सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने मंच पर बैठे-बैठे पहले लेखपाल को फोन लगाया और कहा कि ‘होश में रहिए ज्यादा दारु पीना बंद कीजिए समझ रहे हो न। जिस तरह से गाली बके हो यह तुम्हारे हित में नहीं है, जनता की सेवा के लिए हो हराम का तन्खवाह तुमको मिलता है। जो पीड़ित को ऑडियो में बोले हो वह रिकॉर्ड है। जिस चीज का डिमांड की हो वह भी रिकॉर्ड है। साथ ही तुम भद्दी भद्दी गालियां दिए हो वह भी रिकॉर्ड है।

विधायक का इतने पर गुस्सा शांत नहीं हुआ तो एसडीएम सदर आशा वर्मा को फोन लगा दिया। एसडीएम से से कहा कि लेखपाल दिव्यांशु श्रीवास्तव सही नहीं है। इसका ऑडियो क्लिप हम आपको भेज रहे हैं, जिसमें वह भद्दी-भद्दी गलियां दे रहा है। लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। नहीं तो जिस तरह से वह बात कर रहा है। उसके हाथ पैर तोड़ दिए जाएंगे। वह जनता का सेवक नहीं भक्षक है। जब हमने लेखपाल से बात किया तो उसने कहा गलत बोल रहे हैं। इस लिए लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई कीजिए नहीं तो उच्च अधिकारियों से बात की जाएगी।

बता दें कि नीबी गहरवार गांव के रहने वाले नीरज सिंह से जमीन की पैमाइश के लिए लेखपाल दिव्यांशु श्रीवास्तव ने फोन पर पैसे, महंगे शराब और मछली की मांग की थी। जब मांग पूरी नहीं करने कहा गया तो भद्दी भद्दी गालियां देने लगे। जिसका पीड़ित ने ऑडियो रिकॉर्ड कर लिया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...