भाजपा (BJP) के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) इन दिनों पार्टी लाइन से हटकर बयानों के कारण सुर्खियों में हैं। इस बीच शिवसेना सांसद संजय राउत (MP Sanjay Raut) से उनकी मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में हलचल बढ़ गई है। इसको लेकर भाजपा विधायक रमेश मेंदोला (BJP MLA Ramesh Mendola) ने वरुण गांधी पर निशाना साधा है।
नई दिल्ली। भाजपा (BJP) के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) इन दिनों पार्टी लाइन से हटकर बयानों के कारण सुर्खियों में हैं। इस बीच शिवसेना सांसद संजय राउत (MP Sanjay Raut) से उनकी मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में हलचल बढ़ गई है। इसको लेकर भाजपा विधायक रमेश मेंदोला (BJP MLA Ramesh Mendola) ने वरुण गांधी पर निशाना साधा है।
उन्होंने वरुण गांधी को छोटा राउल बताया है। साथ ही लिखा है कि, छोटा राहुल और बड़े उद्धव के साथ जाए इससे अच्छी और क्या बात हो सकती है, वैसे भी दोनों की मानसिकता एक जैसी है। बता दें कि, बुधवार को शिवसेना सांसद संजय राउत (MP Sanjay Raut) और वरुण गांधी (Varun Gandhi) के बीच लंबी मुलाकात हुई है। इस मुलाकात के बाद कई तरह के सियासी मायने निकाले जाने लगे हैं।
छोटे राउल बड़े उद्धो के साथ जाए इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता। दोनों की मानसिक स्थिति एक जैसी है। pic.twitter.com/PkS57H0q83
— रमेश मेंदोला (@Ramesh_Mendola) March 30, 2022
साथ ही इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा शुरू हो गई है। कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि कहीं वरुण शिवसेना ज्वॉइन तो नहीं करेंगे? इसी मुलाकात को लेकर इंदौर के भाजपा विधायक रमेश मेंदोला (BJP MLA Ramesh Mendola) ने वरुण गांधी पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट में तंज कसते हुए राहुल की जगह राउल लिखा है। साथ ही लिखा है कि, छोटा राउल और बड़े उद्धव एक साथ आ जाएं, इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है, वैसे भी दोनों की मानसिकता एक जैसी है।