देश के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के भतीजे और भाजपा एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू (BJP MLC Ravi Shankar Singh Pappu) ने लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) को लिखित शिकायत की है।
लखनऊ । देश के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के भतीजे और भाजपा एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू (BJP MLC Ravi Shankar Singh Pappu) ने लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) को लिखित शिकायत की है। इस शिकायत में रविशंकर सिंह (Ravi Shankar Singh)ने कहा कि अपर सचिव भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। इसलिए उनका ट्रांसफर लखनऊ विकास प्राधिकरण से कर देना चाहिए। इस मामले में अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा (Additional Secretary Gyanendra verma) का कहना है कि चिट्ठी क्यों लिखी गई है। उनको इस बात की कोई जानकारी नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में प्रमुख सचिव आवास ने जांच का आदेश दिया है।
बलिया के रहने वाले रविशंकर सिंह पप्पू पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर (Former Prime Minister Chandrashekhar) के भतीजे हैं। रविशंकर 2017 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। जिसके बाद में उनको एमएलसी भी बनाया गया। उन्होंने ज्ञानेन्द्र वर्मा (Gyanendra verma) पर आरोप लगाया है कि वह भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। और सरकारी धन की बंदरबांट कर रहे हैं। इसलिए उनका ट्रांसफर लखनऊ विकास प्राधिकरण से किया जाना चाहिए। उन्होंने 6 जुलाई को चिट्ठी लिखी थी जो अब वायरल हो रही है।