तुम मुझे वोट दो, मैं तुम्हे सस्ती व ब्रांडेड शराब दूंगा। यह वादा आंध्र प्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सोमू वीरराजू (Somu Veerraju) ने दिया है। वोट देने की अपील करते हुए बदले में अजीबोगरीब वादा किया जाने के बाद विपक्षी दलों को हमला बोलने का अवसर दे दिया है। BJP नेता के शराब को लेकर दिए गए ऐसे बयान देने बाद मोदी सरकार की मुश्किलें बढ़नी तय मानी जा रही है।
नई दिल्ली। ‘तुम मुझे वोट दो, मैं तुम्हे सस्ती व ब्रांडेड शराब दूंगा’। यह वादा आंध्र प्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सोमू वीरराजू (Somu Veerraju) ने दिया है। वोट देने की अपील करते हुए बदले में अजीबोगरीब वादा किया जाने के बाद विपक्षी दलों को हमला बोलने का अवसर दे दिया है। BJP नेता के शराब को लेकर दिए गए ऐसे बयान देने बाद मोदी सरकार की मुश्किलें बढ़नी तय मानी जा रही है। आंध्र प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सोमू वीरराजू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को एक करोड़ वोट दें। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ 70 रुपये में शराब मुहैया कराएंगे। अगर हमारे पास और राजस्व बचा है, तो सिर्फ 50 रुपये में शराब उपलब्ध कराएंगे।
బీజేపీ కి ఓట్లు వెయ్యండి 75 రూపాయలకే చిప్ లిక్కర్ ఇస్తాం
రాజకీయల్ని ఏ స్థాయి కి తీసుకెళ్లారు రా అయ్య. @somuveerraju pic.twitter.com/Iext2u6mpe
— Sreenivas C (@SreenivasC14) December 29, 2021
उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आती है तो प्रदेश में 50 रुपये में गुणवत्तापूर्ण शराब की क्वाटर बोतल उपलब्ध कराई जाएगी। कहा कि इस समय में प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शराब की क्वाटर बोतल 200 रुपये में मिल रही है। बता दें कि सोमू वीरराजू (Somu Veerraju) मंगलवार को पार्टी की जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान वीरराजू ने राज्य सरकार पर निशाना साधाते हुए आरोप लगाया कि राज्य में नकली ब्रांड की शराब उच्च दामों पर बेची जा रही है। जबकि, अच्छे ब्रांड वाली शराब राज्य में उपलब्ध ही नहीं है।
हर व्यक्त्ति 12 हजार रुपये खर्च कर रहा शराब पर
आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में हर व्यक्ति शराब पर 12 हजार रुपये प्रतिमाह खर्च कर रहा है। कहा कि राज्य में एक करोड़ लोग शराब पी रहे हैं, मैं चाहता हूं ये एक करोड़ लोग भाजपा को वोट दें। भाजपा की सरकार आने पर उन्हें 75 रुपये में गुणवत्तापूर्ण शराब की बोतल उपलब्ध कराई जाएगी। अगर राजस्व अच्छा रहा तो 50 रुपये प्रति बोतल भी बिकेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के लोगों की शराब की फैक्ट्रियां हैं, जो राज्य में घटिया गुणवत्ता की शराब उपलब्ध करा रहे हैं।