भाजपा के नए उपाध्यक्ष बने एमएलसी अरविंद कुमार शर्मा ने पार्टी के यूपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा कि जनता आज भी पीएम नरेंद्र मोदी को उतना ही प्यार करती है, जितना 2013-14 के दौर में करती थी। ऐसे में आगामी विधानसभा चुनावों में जीत के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का नाम और उनका आशीर्वाद ही काफी होगा। वह जननेता हैं। उनके साथ ही पार्टी के अध्यक्ष और वरिष्ठ नेताओं का भी आशीर्वाद हमारे पास है।
लखनऊ। भाजपा के नए उपाध्यक्ष बने एमएलसी अरविंद कुमार शर्मा ने पार्टी के यूपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा कि जनता आज भी पीएम नरेंद्र मोदी को उतना ही प्यार करती है, जितना 2013-14 के दौर में करती थी। ऐसे में आगामी विधानसभा चुनावों में जीत के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का नाम और उनका आशीर्वाद ही काफी होगा। वह जननेता हैं। उनके साथ ही पार्टी के अध्यक्ष और वरिष्ठ नेताओं का भी आशीर्वाद हमारे पास है।
एके शर्मा ने पत्र में लिखा है कि विधानसभ चुनाव में मैं पार्टी की जीत के लिए पूरा प्रयास करूंगा। इसके अलावा अपने साथियों को भी इसके लिए प्रेरित करूंगा। एके शर्मा की ओर से यह खत ट्विटर पर भी शेयर किया गया है। शर्मा ने यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ की लीडरशिप की भी सराहना की है।
उत्तर प्रदेश भाजपा का उपाध्यक्ष नियुक्त करने के लिए मा० अध्यक्ष श्री स्वतंत्रदेव सिंह जी को धन्यवाद पत्र।
हरि प्रसाद कछु दुर्लभ नाहीं।#aksBJP @BJP4India @BJP4UP @RSSorg @narendramodi @JPNadda @AmitShah @swatantrabjp @sunilbansalbjp @myogiadityanath @RadhamohanBJP pic.twitter.com/ihZnLfqCYi
— A K Sharma (@aksharmaBharat) June 21, 2021
पढ़ें :- MCD Elections Live : AAP के महेश कुमार खिंची चुने गए दिल्ली के नए मेयर, भाजपा उम्मीदवार को 3 वोट से हराया
शर्मा ने कहा, ‘मेरा पक्का विश्वास है कि आपकी और सीएम योगी आदित्यनाथ की लीडरशिप में बीजेपी 2022 के विधानसभा चुनावों में पहले की तुलना में ज्यादा सीटें हासिल करेगी।’ इसके साथ ही एके शर्मा ने प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और सेंट्रल लीडरशिप का प्रदेश उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी देने के लिए शुक्रिया अदा किया। शर्मा ने कहा कि पार्टी के एक सदस्य के तौर पर मैं फिर से दोहराता हूं कि देश के हित में मैं अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का प्रयास करूंगा।