1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पश्चिम बंगाल चुनाव में भाजपा नहीं घोषित करेगी सीएम उम्मीदवार, जीत के बाद करेंगे फैसला

पश्चिम बंगाल चुनाव में भाजपा नहीं घोषित करेगी सीएम उम्मीदवार, जीत के बाद करेंगे फैसला

By शिव मौर्या 
Updated Date

कोलकता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर घमासान जारी है। भाजपा सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस का किला भेदने की कोशिश में जुटी हुई है। इस बीच भाजपा पार्टी के महासचिव और बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित नहीं करेगी।

पढ़ें :- Lok sabha election 2024: दूसरे चरण में इन सीटों पर होगी वोटिंग, तैयारियां पूरी

उन्होंने कहा कि बहुमत हासिल करने के बाद, पार्टी नेतृत्व और विधायक तय करेंगे कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा। वहीं, आज आदित्य बिड़ला समूह के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रंजन बनर्जी बुधवार को कोलकता में भाजपा में शामिल हो गए।

उन्होंने पार्टी में शामिल होने के बाद कहा कि मैं भाजपा को राज्य के लोगों की सेवा करने का मौका देने के लिए धन्यवाद देता हूं। हमें यहां उद्योग लाने की जरूरत है ताकि लोगों को रोजगार मिल सके। वहीं, इसी क्रम में शांतिपुर से विधायक अरिंदम भट्टाचार्य बुधवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।

 

पढ़ें :- डायनासोर की तरह विलुप्त हो जायेगी कांग्रेस, सपा का मतलब समाप्त पार्टी : राजनाथ सिंह
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...