राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Elections) के बीच राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ ईडी (ED) भी सक्रिय हो गई है। ऐसे में प्रदेश में हुए पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम आज सुबह से ही एक्टिव नजर दिखाई दी, जिसको लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Rajasthan Congress State President Govind Singh Dotasara) के घर ईडी (ED) ने छापेमारी की गई।
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Elections) के बीच राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ ईडी (ED) भी सक्रिय हो गई है। ऐसे में प्रदेश में हुए पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम आज सुबह से ही एक्टिव नजर दिखाई दी, जिसको लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Rajasthan Congress State President Govind Singh Dotasara) के घर ईडी (ED) ने छापेमारी की गई। अब ईडी की इस कार्रवाई पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) की प्रतिक्रिया सामने आई है। सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की है।
दरअसल, सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट कर कहा कि,’ राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Rajasthan Congress State President Govind Singh Dotasara) के यहां (ED) की रेड की मैं कठोर शब्दों में निंदा करता हूं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) के पुत्र वैभव गहलोत को भी ED का सम्मन दिया गया है। बीजेपी (BJP) इस तरह के हथकंडों से कांग्रेस के नेताओं को डरा नहीं सकती। प्रदेश कांग्रेस के सभी नेता और कार्यकर्ता एकजुटता से साथ खड़े हैं।
राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जी के यहां ED की रेड की मैं कठोर शब्दों में निंदा करता हूँ। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के पुत्र वैभव गहलोत को भी ED का सम्मन दिया गया है।
भाजपा इस तरह के हथकंडों से कांग्रेस के नेताओं को डरा नहीं सकती। प्रदेश कांग्रेस के सभी…
— Sachin Pilot (@SachinPilot) October 26, 2023
पढ़ें :- जब परीक्षा में धांधली होती है तो इनकी उम्मीदें टूट जाती हैं...NEET परीक्षा परिणाम पर सचिन पायलट ने उठाया सवाल
वहीं सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने आगे लिखा कि इस प्रकार की कार्यवाही से बीजेपी (BJP) की घबराहट साफ दिखाई देती है, क्योंकि जनता आगामी चुनावों में राजस्थान में फिर कांग्रेस की सरकार लाने का मन बना चुकी है। बता दें कि, प्रदेश में ईडी (ED) की टीम डोटासरा ही नहीं बल्कि उनके रिश्तेदारों के घर भी पहुंची है। आज पहली बार ईडी (ED) ने डोटासरा के घर छापेमारी की है। दिल्ली और जयपुर की टीम के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल के अधिकारी भी छापेमारी के दौरान मौजूद हैं। वहीं डोटासरा इस बार सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी भी हैं।