1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Blackness of lips: सर्दियों ने छीन ली है होंठो की रंगत, इन वजहों से होता है कालापन, फॉलो करें ये टिप्स

Blackness of lips: सर्दियों ने छीन ली है होंठो की रंगत, इन वजहों से होता है कालापन, फॉलो करें ये टिप्स

कई लोगो के स्किन टोन के मुकाबले होंठों का रंग काफी काला नजर आता है। जो देखने में काफी भद्दा लगता है। काले काले होंठ चेहरे की खूबसूरती को छिपा लेते है। क्या आप जानती हैं होंठ क्यों काले हो जाते है। कई महिलाएं अपने होंठो की लगातार अनदेखी करती है जिससे होंठ रुखे हो जाते है। जिससे  होंठ सूखने और फटने लगते है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Blackness of lips: कई लोगो के स्किन टोन के मुकाबले होंठों का रंग काफी काला नजर आता है। जो देखने में काफी भद्दा लगता है। काले काले होंठ चेहरे की खूबसूरती को छिपा लेते है। क्या आप जानती हैं होंठ क्यों काले हो जाते है। कई महिलाएं अपने होंठो की लगातार अनदेखी करती है जिससे होंठ रुखे हो जाते है। जिससे  होंठ सूखने और फटने लगते है।

पढ़ें :- Women’s Premier League 2026 : ओपनिंग सेरेमनी में हरनाज और जैकलीन ने बढ़ाया पारा, अब हनी सिंह की धूम

जिसकी वजह से होंठ का रंग काला हो जाता है। ऐसे में अपने होंठों का खास ध्यान रखने की जरुरत होती है। होंठों को गुलाब की पंखुड़ियों जैसा खिला खिला और सॉफ्ट बनाने के लिए शीया बटर और कोकोआ बटर का लिपबाम इस्तेमाल करें।

कई बार होठो के आसपास डेड स्किन जमा हो जाती है। जिसकी वजह से होंछ काले नजर आने लगते हैं। इसलिए डेली रुटीन में सूखे और फटे होंठों को स्क्रब करके मृत कोशिकाओं को जरुर हटाएं। जिससे होंठ की रंगत सही होगी और सॉफ होंगे।

कई बार शरीर में पोषण की कमी की वजह से भी ऐसा होता है। विटामिन सी होठों की रंगत को बेहतर करने में मदद करता है। इसलिए डाइट में विटामिन सी वाले चीजों का सेवन करें जिससे होंठों का कालापन कम होगा। स्मोकिंग करने की वजह से भी होंठ काले होने लगते है। सिगरेट में निकोटीन होता है जो होंठो को काला करता है। इसलिए होंठो में नियमित लिपबाम लगाएं ताकि सूखे न और फटे न। समय समय पर स्क्रब करती हैं जिससे आपके होंठ सॉफ्ट होंगे।

पढ़ें :- ममता बनर्जी का ‘पेनड्राइव’ दांव बंगाल की राजनीति में ला सकता है बड़ा भूचाल, देश की गरिमा और सुरक्षा के कारण नहीं खोल रही हूं मुंह
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...