कई लोगो के स्किन टोन के मुकाबले होंठों का रंग काफी काला नजर आता है। जो देखने में काफी भद्दा लगता है। काले काले होंठ चेहरे की खूबसूरती को छिपा लेते है। क्या आप जानती हैं होंठ क्यों काले हो जाते है। कई महिलाएं अपने होंठो की लगातार अनदेखी करती है जिससे होंठ रुखे हो जाते है। जिससे होंठ सूखने और फटने लगते है।
Blackness of lips: कई लोगो के स्किन टोन के मुकाबले होंठों का रंग काफी काला नजर आता है। जो देखने में काफी भद्दा लगता है। काले काले होंठ चेहरे की खूबसूरती को छिपा लेते है। क्या आप जानती हैं होंठ क्यों काले हो जाते है। कई महिलाएं अपने होंठो की लगातार अनदेखी करती है जिससे होंठ रुखे हो जाते है। जिससे होंठ सूखने और फटने लगते है।
जिसकी वजह से होंठ का रंग काला हो जाता है। ऐसे में अपने होंठों का खास ध्यान रखने की जरुरत होती है। होंठों को गुलाब की पंखुड़ियों जैसा खिला खिला और सॉफ्ट बनाने के लिए शीया बटर और कोकोआ बटर का लिपबाम इस्तेमाल करें।
कई बार होठो के आसपास डेड स्किन जमा हो जाती है। जिसकी वजह से होंछ काले नजर आने लगते हैं। इसलिए डेली रुटीन में सूखे और फटे होंठों को स्क्रब करके मृत कोशिकाओं को जरुर हटाएं। जिससे होंठ की रंगत सही होगी और सॉफ होंगे।
कई बार शरीर में पोषण की कमी की वजह से भी ऐसा होता है। विटामिन सी होठों की रंगत को बेहतर करने में मदद करता है। इसलिए डाइट में विटामिन सी वाले चीजों का सेवन करें जिससे होंठों का कालापन कम होगा। स्मोकिंग करने की वजह से भी होंठ काले होने लगते है। सिगरेट में निकोटीन होता है जो होंठो को काला करता है। इसलिए होंठो में नियमित लिपबाम लगाएं ताकि सूखे न और फटे न। समय समय पर स्क्रब करती हैं जिससे आपके होंठ सॉफ्ट होंगे।