HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Blast in Train : वलसाड एक्सप्रेस में आग बुझाने के दौरान अग्निशमन सिलेंडर फटा, RPF कांस्टेबल की मौत

Blast in Train : वलसाड एक्सप्रेस में आग बुझाने के दौरान अग्निशमन सिलेंडर फटा, RPF कांस्टेबल की मौत

मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन (Muzaffarpur Railway Station) पर वलसाड एक्सप्रेस (Valsad Express) की एक बोगी में ब्लास्ट होने से एक आरपीएफ (RPF) जवान की मौत हो गई है। बताते चलें कि बोगी में शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) के कारण आग लग गई थी।) की टीम आग पर काबू पाने में जुट गई। उसी वक्त कांस्टेबल विनोद कुमार छोटा फायर सिलेंडर (फायर एक्सटिंग्विशर) लेकर आग बुझाने की कोशिश करने लगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन (Muzaffarpur Railway Station) पर वलसाड एक्सप्रेस (Valsad Express) की एक बोगी में ब्लास्ट होने से एक आरपीएफ (RPF) जवान की मौत हो गई है। बताते चलें कि बोगी में शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) के कारण आग लग गई थी।) की टीम आग पर काबू पाने में जुट गई। उसी वक्त कांस्टेबल विनोद कुमार छोटा फायर सिलेंडर (फायर एक्सटिंग्विशर) लेकर आग बुझाने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान फायर सिलेंडर ब्लास्ट (Fire Cylinder Blast) कर गया। हादसा इतना भीषण था कि विनोद कुमार (Vinod Kumar) की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। रेलवे की पूरी ने विनोद कुमार (Vinod Kumar) को अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पढ़ें :- रामलला के दर्शन के बाद पीएम मोदी ने शुरू किया रोड शो, कहा-आशीर्वाद देने आई जनता-जनार्दन का अभिनंदन

लॉक खोलते ही ब्लास्ट कर गया सिलेंडर

बताया जा रहा है कि वलसाड एक्सप्रेस (Valsad Express) सोमवार की सुबह साढ़े छह बजे मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन (Muzaffarpur Railway Station) पर आई थी। कुछ देर बाद ट्रेन की एस-आठ बोगी के शौचालय में आग लपटें निकलने लगीं। आग की सूचना रेलवे और आरपीएफ (RPF) की टीम यहां पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई। आरपीएफ जवान विनोद कुमार (RPF Jawan Vinod Kumar) भी आग पर काबू पाने के लिए पहुंचे। उन्होंने फायर सिलेंडर (Fire Cylinder) से आग पर काबू पाने की कोशिश पाने लगे। एक फायर सिलेंडर (Fire Cylinder) खत्म हो गया लेकिन आग की लपटें कम नहीं हुई। इसी बीच उन्होंने दूसरे फायर सिलेंडर (Fire Cylinder) से आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। सिलेंडर का लॉक जैसे ही खोला वैसे ही सिलेंडर ब्लास्ट कर दिया। इसमें विनोद कुमार (Vinod Kumar)की मौत हो गई।

आरा के रहने वाले थे विनोद कुमार

आरपीएफ(RPF) ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई। आरपीएफ (RPF)  के अनुसार, कांस्टेबल विनोद कुमार आरा नगर क्षेत्र के रहने वाले थे। दो साल से मुजफ्फरपुर आरपीएफ पोस्ट में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। टीम ने उनके परिवार को सूचना दे दी है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पढ़ें :- जब ‘मन की बात’ हो सकती है, तो ‘मन की बारात’ क्यों नहीं...अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...