नई दिल्ली। स्पीकर्स बनाने वाली कंपनी बोट ने अपना नया इयरफोन बाजार में लांच किया है। इस इयरफोन को आज ही लांच किया गया है। इस इयरफोन को Boat Rockerz 255 Pro+ के नाम से लांच किया गया है। इसकी कीमत करीब 1500 रुपये रखी गई है। ये बाजार में तीन रंगो में मौजूद होगी ये कलर ब्लैक, टील ग्रीन और नेवी ब्लू है। ये एक बार फुल चार्ज होने के बाद 40 घंटे तक बजेगी।
Boat Rockerz 255 Pro+ में आपको कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5 दिया गया है। इस इयरफ़ोन में aptX ब्लूटूथ कोडेक है जो कि हाई रिजॉल्यूशन ऑडियो ट्रांसमिशन के लिए काम आता है। इस इयरफ़ोन में न्वाइज कैंसिलेशन का फीचर भी है। चार्जिंग के लिए इस नेकबैंड में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। यह इयरफ़ोन सुपर फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट करते है। कंपनी दावा है कि महज 10 मिनट की चार्जिंग में इसकी बैटरी 10 घंटे का बैकअप देगी।