HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. बोट ने किया सबसे बेस्ट नेकबैंड-स्टाइल वायरलेस इयरफ़ोन बनाने का दावा

बोट ने किया सबसे बेस्ट नेकबैंड-स्टाइल वायरलेस इयरफ़ोन बनाने का दावा

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। स्पीकर्स बनाने वाली कंपनी बोट ने अपना नया इयरफोन बाजार में लांच किया है। इस इयरफोन को आज ही लांच किया गया है। इस इयरफोन को Boat Rockerz 255 Pro+ के नाम से लांच किया गया है। इसकी कीमत करीब 1500 रुपये रखी गई है। ये बाजार में तीन रंगो में मौजूद होगी ये कलर ब्लैक, टील ग्रीन और नेवी ब्लू है। ये एक बार फुल चार्ज होने के बाद 40 घंटे तक बजेगी।

पढ़ें :- साइबर खतरों को पहचानने और निवारक कदम उठाने के लिए पूरी तरह रहें तैयार : मोहित अग्रवाल

Boat Rockerz 255 Pro+ में आपको कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5 दिया गया है। इस इयरफ़ोन में aptX ब्लूटूथ कोडेक है जो कि हाई रिजॉल्यूशन ऑडियो ट्रांसमिशन के लिए काम आता है। इस इयरफ़ोन में न्वाइज कैंसिलेशन का फीचर भी है। चार्जिंग के लिए इस नेकबैंड में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। यह इयरफ़ोन सुपर फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट करते है। कंपनी दावा है कि महज 10 मिनट की चार्जिंग में इसकी बैटरी 10 घंटे का बैकअप देगी।

 

 

पढ़ें :- WhatsApp Number पर अब चैटजीपीटी से होगी बात, इस फीचर का जानें कैसे करें इस्तेमाल?
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...