1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. New look of the film ‘Chandu Champion’: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने फिल्म ‘चंदू चैंपियन का शेयर किया नया लुक

New look of the film ‘Chandu Champion’: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने फिल्म ‘चंदू चैंपियन का शेयर किया नया लुक

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपनी मचअवेटेड फिल्म 'चंदू चैंपियन से अपने एक और लुक का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस फोटो में कार्तिक आर्यन सैनिक की वर्दी में पहने दिखाई दे रहे हैं।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

New look of the film ‘Chandu Champion’: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपनी मचअवेटेड फिल्म ‘चंदू चैंपियन से अपने एक और लुक का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस फोटो में कार्तिक आर्यन सैनिक की वर्दी में पहने दिखाई दे रहे हैं। सिर पर टोपी और शरीर पर वर्दी की शान वाली कार्तिक आर्यन की ये फोटो एक्टर ने गणतंत्र दिवस के मौके पर शेयर किया है।

पढ़ें :- विदेश नीति के लिए परिभाषित गेम प्लान की ज़रूरत- विदेश मंत्री एस जय शंकर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

पढ़ें :- Blue Turmeric Benefits : नीली हल्दी खाती हैं प्रियंका गांधी, आपको भी चौंका देंगे इसके फायदे

कार्तिक आर्यन ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए अपनी आने वाली फिल्म चंदू चैंपियन से जो फोटो शेयर की है वो उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है। इस फोटो को शेयर कार्तिक ने लिखा- ‘चैंपियन होना हर भारतीय के खून में है… जय हिंद…हैप्पी रिपब्लिक डे…चंदू चैंपियन।

इससे पहले कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म से अपने दो लुक और रिवील कर चुके हैं। एक फोटो में वो कोट पहने नजर आए तो वहीं दूसरी फोटो में सैनिक की वर्दी में हाथ में गन पकड़े चिल्लाते हुए दिखे। इस गन वाले सीन को कार्तिक आर्यन ने सबसे मुश्किल सीन बताया था। इस सीन के बारे में बात करते हुए कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर लिखा था- ‘इस 8 मिनट के लंबे सिंगल शॉट मेरे लिए काफी चैलेंजिंग और मुश्किल रहा, साथ ही यादगार भी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...