बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार बोमन ईरानी (Boman Irani) आज अपना 63 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहें हैं. बोमन का जन्म 2 दिसंबर 1959 मुंबई में हुआ था. अपने बेहतरीन काम और दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वो अपनी पर्सनल लाइफ को प्रोफेशनल लाइफ से अलग रखते हैं.
Boman Irani Birthday Special: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार बोमन ईरानी (Boman Irani) आज अपना 63 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहें हैं. बोमन का जन्म 2 दिसंबर 1959 मुंबई में हुआ था. अपने बेहतरीन काम और दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वो अपनी पर्सनल लाइफ को प्रोफेशनल लाइफ से अलग रखते हैं.
वहीं जब पहली बार उन्होंने अपनी और पत्नी जेनोबिया की लव स्टोरी बताई, जो कि बेहद दिलचस्प है. बोमन ने बताया कि जेनोबिया उनकी वेफर्स शॉप में आईं जहां उन्हें देखते ही वो दिल दे बैठे थे. बोमन ने कहा, ‘जेनोबिया से कुछ मिनट बात करने से ही मेरा दिन बन गया था.
जल्द ही उसने रोज आना शुरू कर दिया, मैं जानता था कि वो भी मुझे पसंद करती है, मतलब इतने वेफर्स किसे चाहिए होते हैं? काउंटर के पास होने वाली बातें फोन कॉल्स में बदल गईं और हम हर चीज के बारे में बात करने लगे.’
जेनोबिया के बीएससी के एग्जाम शुरू हो गए और उनके पिता ने बोमन को कहा, ”अगर तुम बुरा ना मानो तो उसे एक महीने तक फोन मत करना. उसका ध्यान भटकता है.’ बोमन के लिए यह मुश्किल था लेकिन उन्होंने अपनी फीलींग्स पर काबू रखा.’
जेनोबिया के एग्जाम खत्म होने के बाद दोनों पहली बार डेट पर गए जहां बोमन ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है हमें शादी कर लेनी चाहिए। मुझे और कुछ जानने की जरूरत नहीं थी, मैं जानता थी कि वह मेरे लिए बनी हैं।’
View this post on Instagram
पढ़ें :- ट्रोलर्स को नहीं भाया टीवी की सीता का मॉडर्न लुक, भड़क कर बोले- मति मर जाना इसे कहते है
बोमन ने जेनोबिया को शादी के लिए प्रपोज किया इसपर उन्होंने जवाब दिया, ‘हां बिलकुल. लेकिन रुको! मैं अपना छाता भूल गई हूं. बता दें कि बोमन ईरानी और जेनोबिया ने 28 जनवरी 1985 को पारसी रीति रिवाज से शादी की थी. दोनों के दो बेटे हैं.
View this post on Instagram
दोनों की शादी के बाज जेनोबिया ने बोमन ईरानी की वेफर्स शॉप को संभालने का फैसला किया ताकि वो अपना एक्टर बनने का सपना पूरा कर सकें। मालूम हो कि जेनोबिया उस समय ताज पैलेस होटल में वेटर का काम करती थीं।