1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. अफगानिस्तान: काबुल में बम धमाका, 2 की मौत और 5 घायल

अफगानिस्तान: काबुल में बम धमाका, 2 की मौत और 5 घायल

By टीम पर्दाफाश 
Updated Date

काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार को दो अलग-अलग विस्फोटों में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है और पांच अन्य घायल हो गए हैं। यहां की पुलिस ने इस हादसे की पुष्टि की है।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी, PM मोदी ने किया मतदान की अपील

काबुल पुलिस के प्रवक्ता फिरदौस फरामर्ज ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस डिस्ट्रिक्ट 4 के कर्त-ए-परवान में स्थानीय समयानुसार सुबह के 8:55 बजे एक चलती हुई चार पहिया गाड़ी में लगी एक आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिवडिवाइस) का विस्फोट हुआ और साथ ही साथ काबुल एयरपोर्ट को इंटरकॉन्टिनेंटल होटल से जोड़ने वाली एक चार लाइन रोड पर भी धमाका हुआ, जिससे कार में सवार दो लोगों की मौत हुई है और एक अन्य घायल हुआ है।

उन्होंने आगे कहा, विस्फोट के बाद यह गाड़ी पलट गई और इसमें आग लग गई। फिरदौस आगे कहते हैं, इसी दिन एक आईईडी विस्फोट में पुलिस डिस्ट्रिक्ट 2 में कर्त-ए-अरियाना में एक इसी तरह की गाड़ी को निशाना बनाया गया था, जिसमें चार लोग घायल हुए थे। फिलहाल अभी तक किसी भी आतंकी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...