HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. सोमालिया में हुए बम धमाके में एक आत्मघाती ​हमलावर की मौत, सात लोग घायल

सोमालिया में हुए बम धमाके में एक आत्मघाती ​हमलावर की मौत, सात लोग घायल

By शिव मौर्या 
Updated Date

मोगादिशु। सोमालिया में राष्ट्रपति भवन के पास जोरदार बम धमाका हुआ है। ये धमाका एक जांच चौकी के पास एक वाहन में हुआ, जिसके कारण एक आत्मघाती हमलावर की मौत हो गई और सात नागरिक घायल हो गए। यह नवीनतम बम विस्फोट ऐसे समय हुआ है जब सोमालिया के नेताओं में इसको लेकर बहस जारी है कि देश के चुनाव कैसे कराये जाएं।

पढ़ें :- IPL 2025: जय शाह का बड़ा एलान, आईपीएल का पूरा सीजन खेलने वाले खिलाड़ियों को अब मिलेंगे इतने रुपये

कुछ का तर्क है कि राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल्लाही मोहम्मद जनादेश से अधिक समय तक पद पर रहे हैं। वह दूसरा चार साल का कार्यकाल चाहते हैं। चुनाव को लेकर अधिक चर्चा सोमवार के लिए निर्धारित है। सोमालिया में अलकायदा से जुड़ा अल-शबाब आतंकवादी समूह अक्सर मोगादिशू के महत्वपूर्ण क्षेत्रों को लक्षित करता है। उसने चुनावों को निशाना बनाने की धमकी दी है।

पुलिस अधिकारी सादिक अली अदन ने बताया कि चालक ने शनिवार सुबह रुकने के आदेशों की अवहेलना की जिसके बाद पुलिस ने गोलियां चलाईं जबकि राहगीर अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागे। उन्होंने कहा कि विस्फोट में एक दर्जन से अधिक वाहन नष्ट हो गए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...