1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. मिस्ड कॉल देकर बुक कराएं LPG Cylinder, इस नंबर पर देना होगा मिस्ड कॉल

मिस्ड कॉल देकर बुक कराएं LPG Cylinder, इस नंबर पर देना होगा मिस्ड कॉल

अब सिर्फ एक मिस्ड कॉल देकर ग्राहक अपना एलपीजी सिलेंडर बुक करा सकते हैं। इसके अलावा Whatsapp के जरिए भी एलपीजी सिलेंडर बुक कर सकते हैं। हालांकि, यह सुविधा अभी केवल इंडियन ऑयल की इंडेन गैस के ग्राहकों को ही मिलेगी। इंडेन गैस के ग्राहक अब एलपीजी सिलेंडर भराने को लेकर बुकिंग महज एक मिस्ड कॉल देकर करा सकते हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। अब सिर्फ एक मिस्ड कॉल देकर ग्राहक अपना एलपीजी सिलेंडर बुक करा सकते हैं। इसके अलावा Whatsapp के जरिए भी एलपीजी सिलेंडर बुक कर सकते हैं। हालांकि, यह सुविधा अभी केवल इंडियन ऑयल की इंडेन गैस के ग्राहकों को ही मिलेगी। इंडेन गैस के ग्राहक अब एलपीजी सिलेंडर भराने को लेकर बुकिंग महज एक मिस्ड कॉल देकर करा सकते हैं।

पढ़ें :- West Bengal : बीरभूम से भाजपा उम्मीदवार देबाशीष धरका नामांकन चुनाव आयोग ने किया रद्द,टीएमसी की शताब्दी रॉय से था मुकाबला

ग्राहक अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बिना पैसा खर्च किए मिस कॉल देकर सिलेंडर बुक कर सकेंगे। इंडियन ऑयल ने अपने बयान में कहा कि इस सुविधा से उन लोगों और बुजुर्गों को राहत मिलेगी, जो IVRS प्रणाली में खुद को सहज नहीं पाते थे। एलपीजी ग्राहक सिलेंडर भराने को लेकर देश में कहीं से भी एक मिस्ड कॉल 8454955555 पर करके गैस सिलेंडर बुक करा सकते हैं। कंपनी ने कहा कि इस सुविधा से ग्राहकों को बुकिंग के लिए कॉल करने में जो समय लगता था, उसकी बचत होगी। इसके साथ ही ग्राहकों को कॉल के लिए कोई शुल्क भी नहीं देना पड़ेगा।

वॉट्सऐप से ऐसे बुक करें गैस सिलिंडर
गैस सिलिंडर बुक करने का काम केवल एक मैसेज के जरिए भी किया जा सकता है। इसके लिए सभी गैस कंपनियों की तरफ से नंबर जारी किया गया है। आपको केवल REFILL टाइप कर भेजना होगा। वॉट्सऐप की मदद से स्टेटस का भी पता लगाया जा सकता है।

इस नंबर पर करना होगा वॉट्सऐप नंबर
अगर आप इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के कस्टमर हैं जिसे इंडेन गैस के नाम से जानते हैं तो आपके लिए वॉट्सऐप नंबर है। इसके लिए रजिस्टर्ड नंबर से REFILL टाइप कर 7588888824 नंबर पर वॉट्सऐप मैसेज करना है.

आप अपनी बुकिंग ऐसे जानें स्टेटस
अगर आपकी बुकिंग हो गई है और आप उसका स्टेटस जानना चाहते हैं तो यह सुविधा भी वॉट्सऐप सर्विस पर उपलब्ध है। इसके लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से टाइप करना है STATUS# उसके बाद ऑर्डर नंबर जो बुकिंग करने के ठीक बाद आपको मिलता है। उदाहरण के लिए अगर आपका बुकिंग नंबर 12345 है तो आपको टाइप करना है STATUS#12345 और 7588888824 नंबर पर वॉट्सऐप मैसेज कर देना है। इस बात का ध्यान रखें कि STATUS# और ऑर्डर नंबर के बीच कोई स्पेस नहीं होता है।

पढ़ें :- RJD और कांग्रेस के INDI गठबंधन को न देश के संविधान की परवाह है और न ही लोकतंत्र की : PM मोदी

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...