#Boycott_Amazon सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर शनिवार को ट्रेंड कर रहा है। तमाम यूजर्स ई-कॉमर्स वेबसाइट (Users E-Commerce Website) पर राधा और कृष्ण की एक पेंटिंग (A painting of Radha and Krishna) को लेकर निशाना साध रहे हैं। ये लोग इस पेंटिंग को अश्लील बता रहे हैं।
#Boycott_Amazon सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर शनिवार को ट्रेंड कर रहा है। तमाम यूजर्स ई-कॉमर्स वेबसाइट (Users E-Commerce Website) पर राधा और कृष्ण की एक पेंटिंग (A painting of Radha and Krishna) को लेकर निशाना साध रहे हैं। ये लोग इस पेंटिंग को अश्लील बता रहे हैं। हिंदू जनजागृति समिति (Hindu Janajagruti Samiti) ने इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज (Register FIR) कराई है। हिंदू संगठन (Hindu Organization) के सदस्यों ने बेंगलुरु (Bangalore) के सुब्रमण्य नगर पुलिस स्टेशन को (Subramanya Nagar Police Station) ज्ञापन सौंपा और अमेजन (Amazon) के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की।
संगठन का कहना है कि जन्माष्टमी सेल के तहत Exotic India ने भी अपनी वेबसाइट पर यही पेंटिंग बेची थी, जिस पर विरोध दर्ज कराया गया। बाद के एक ट्वीट में संगठन ने कहा कि अमेजन और एक्सोटिक इंडिया दोनों ने अपनी वेबसाइटों से पेंटिंग को हटा दिया है। हालांकि यह पर्याप्त नहीं है। Amazon और Exotic India दोनों को बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए। साथ ही फिर कभी हिंदुओं की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाने का संकल्प लेना चाहिए।
यह हमारे संज्ञान में लाया गया था कि हमारी वेबसाइट पर एक अनुपयुक्त छवि अपलोड की गई थी। उसी को तुरंत हटा लिया गया है।
हम तहेदिल से माफी मांगते हैं, कृपया न #Boycott_ExoticIndia #boycott_exoticlndia हरे कृष्ण
It was brought to our notice that an inappropriate image was uploaded on our website. The same was brought down immediately.
We sincerely apologise,Pls dont #Boycott_ExoticIndia #boycott_exoticlndia
Hare Krsna. 1/2 @HinduJagrutiOrg @SanatanPrabhat @mp_hjs— Exotic India Art (@exoticindiaart) August 19, 2022
पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने SBI को फटकार लगाई, साइबर धोखाधड़ी के शिकार कस्टमर को 94,000 रुपये भुगतान करने का दिया आदेश
‘अब आक्रामक रुख अपनाने की जरूरत’
हिंदू जनजागृति नेता ने ट्वीट किया, ‘अमेजन लगातार भारत के राष्ट्रीय और धार्मिक प्रतीकों व देवताओं का अनादर कर रहा है! अब यह जरूरी हो गया है कि भारत यह सुनिश्चित करने के लिए आक्रामक रुख अपनाए कि अमेजन ऐसी गतिविधियों में फिर शामिल नहीं होगा!’
‘पहले भी लगे भावनाएं भड़काने के आरोप’
अमेजन की ओर से अभी तक इस विवाद पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। मालूम हो कि इससे पहले भी कई बार अमेजन पर देश में हिंदुओं की भावनाओं की आहत करने के आरोप लगे हैं। 2019 में इसके खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया था, जिसमें यह अमेरिकी वेबसाइट हिंदू देवताओं की तस्वीरों वाली कालीन और टॉयलेट सीट कवर बेच रही थी। वहीं, पिछले साल कनाडा की साइट पर कर्नाटक के ध्वज और प्रतीक के रंगों वाली बिकनी बेचने के लिए आलोचना हुई थी।