ओडिशा (Odisha) के भुज (Bhuj) में बुधवार सुबह एक बड़ा विमान हादसा (Plane Crash)होते-होते टल गया। जानकारी के मुताबिक अलायंस एयर (Alliance Air) का एक ATR एयरक्राफ्ट जब मुंबई से टेक-ऑफ (Take-off from Mumbai) किया इसके कुछ देर बाद इंजन के काउलिंग(ऊपरी भाग) का एक हिस्सा गिर गया था, लेकिन जब आधे सफर के बाद इसकी भनक लगी तो आनन-फानन में ओडिशा के भुज में सुरक्षित लैंड करवा लिया गया।
ओडिशा। ओडिशा (Odisha) के भुज (Bhuj) में बुधवार सुबह एक बड़ा विमान हादसा (Plane Crash)होते-होते टल गया। जानकारी के मुताबिक अलायंस एयर (Alliance Air) का एक ATR एयरक्राफ्ट जब मुंबई से टेक-ऑफ (Take-off from Mumbai) किया इसके कुछ देर बाद इंजन के काउलिंग(ऊपरी भाग) का एक हिस्सा गिर गया था, लेकिन जब आधे सफर के बाद इसकी भनक लगी तो आनन-फानन में ओडिशा के भुज में सुरक्षित लैंड करवा लिया गया। इंजन का ऊपरी कवर कैसे गिरा इसके लिए सिविल एविएशन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने जांच शुरू कर दी है।