राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस्तीफे देने का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद से राजनीति गलियारों में काफी हलचल मच गई है।
रमन झा, नई दिल्ली: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस्तीफे देने का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद से राजनीति गलियारों में काफी हलचल मच गई है।
बताया जा रहा है कि इस ऐलान के बाद से नए मुख्यमंत्री को लेकर लॉबिंग बढ़ गई है। इसी बीच आचार्य प्रमोद कृष्णन ने प्रियंका गांधी से मुलाकात की और कहा कि सचिन पायलट के साथ इंसाफ होना चाहिए। बता दें कि प्रियंका गाँधी से मिलने 10जनपथ पहुंचे कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने कहा – “राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन हो ये फैसला नेतृत्व करेगा,विधायक करेंगे लेकिन राजस्थान की जनता चाहती है कि सचिन पायलट के साथ इमसाफ हो।
के साथ इन्साफ हो “
प्रियंका गाँधी से मिलने 10जनपथ पहुंचे कांग्रेस नेता @AcharyaPramodk ने कहा –
"राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन हो ये फैसला नेतृत्व करेगा,विधायक करेंगे लेकिन राजस्थान की जनता चाहती है @SachinPilot के साथ इन्साफ हो " pic.twitter.com/0Juq7Yp4ry
पढ़ें :- संविधान दिवस:पांच सफाई कर्मचारियों को अंगवस्त्र भेटकर ब्लाक प्रमुख ने किया सम्मानित
— रंजीता झा डडवाल Ranjeeta Jha Dadwal (@ranjeetadadwal) September 23, 2022