HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Breaking-TMC नेता महुआ मोइत्रा पर ईडी ने PMLA के तहत दर्ज किया केस

Breaking-TMC नेता महुआ मोइत्रा पर ईडी ने PMLA के तहत दर्ज किया केस

टीएमसी (TMC) की नेता महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) पर पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को बड़ा एक्‍शन लिया है। ईडी की टीम ने मोइत्रा पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह एफआईआर (FIR) मनी लॉन्ड्रिंग एक्‍ट (Money Laundering Act) के तहत दर्ज की गई है। आरोप है कि टीएमसी (TMC)  नेता ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम ( FEMA ) नियमों का उल्‍लंघन किया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्‍ली। टीएमसी (TMC) की नेता महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) पर पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को बड़ा एक्‍शन लिया है। ईडी की टीम ने मोइत्रा पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह एफआईआर (FIR) मनी लॉन्ड्रिंग एक्‍ट (Money Laundering Act) के तहत दर्ज की गई है। आरोप है कि टीएमसी (TMC)  नेता ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम ( FEMA ) नियमों का उल्‍लंघन किया है। इससे पहले महुआ मोइत्रा को ईडी (ED) ने फेमा ( FEMA ) से जुड़े एक मामले में समन भेजकर 28 मार्च को पेश होने के लिए कहा था। इस पर मोइत्रा की तरफ से कहा गया था कि फिलहाल वो लोकसभा चुनाव प्रचार में व्‍यस्‍त हैं। लिहाजा पूछताछ के लिए वो उक्‍त दिन पर पेश नहीं हो पाएंगी। ईडी (ED)  की तरफ से यह महुआ को तीसरा समन था। इससे पहले मोइत्रा ने ईडी (ED) को चिट्ठी लिखकर पेशी के लिए मोहलत मांगी थी। हालांकि, तीसरे समन पर भी वह ईडी के समक्ष पेश नहीं हुईं।

पढ़ें :- Cash For Job Scam : पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने सशर्त अग्रिम जमानत दी

भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद निशिकांत दुबे ने ‘रिश्वत लेकर सवाल पूछने’ के मामले में भ्रष्टाचार रोधी संस्थान लोकपाल को शिकायत दी थी, जिसकी जांच के निर्देश गए थे। निर्देश दिए जाने के कुछ दिन बाद बीते माह सीबीआई (CBI) ने इस संबंध में मोइत्रा के परिसर की तलाशी ली थी। ईडी (ED)  इस संबंध में मनी ट्रेल की जांच कर रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...