1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Breaking News- BJP उपाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम

Breaking News- BJP उपाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम

गुजरात के वलसाड जिले (Valsad District) में बीजेपी (BJP) के एक बड़े नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना सोमवार सुबह की है। वारदात को उस समय अंजाम दिया गया, जब बीजेपी (BJP) नेता अपनी पत्नी के साथ मंदिर के दर्शन करने गए हुए थे। पुलिस के मुताबिक घटना वलसाड जिले (Valsad District) के राता इलाके में हुई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। गुजरात के वलसाड जिले (Valsad District) में बीजेपी (BJP) के एक बड़े नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना सोमवार सुबह की है। वारदात को उस समय अंजाम दिया गया, जब बीजेपी (BJP) नेता अपनी पत्नी के साथ मंदिर के दर्शन करने गए हुए थे। पुलिस के मुताबिक घटना वलसाड जिले (Valsad District) के राता इलाके में हुई है। बीजेपी के उपाध्यक्ष शैलेष पटेल (BJP Vice President Shailesh Patel) अपने परिवार के साथ सुबह दर्शन के लिए शिव मंदिर गये थे। जब वह दर्शन के बाद यहां से निकल रहे थे, उसी वक्त बाइक पर सवार चार लोगों ने शैलेष पटेल पर फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी। चार राउंड फायरिंग के बाद हत्यारे फरार हो गये।

पढ़ें :- संजय सिंह ने PMO और LG पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-24 घंटे CCTV निगरानी कर केजरीवाल को क्यों देखना चाहते हैं आपलोग

माना जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। जिस वक्त शैलेष पटेल की हत्या हुई, उस समय उनका परिवार भी उनके साथ था। हालांकि, परिवार ने अब लाश का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है। परिवार का कहना है कि इस पूरे मामले में जब तक न्याय नहीं मिलता और आरोपी पकड़े नहीं जाते, तब तक वह शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि दिन-दहाड़े अगर इस तरह से हत्या होती है तो यूपी और गुजरात में फर्क क्या है? जानकारी के मुताबिक शैले पटेल (Shailesh Patel) हर सोमवार को अपनी पत्नी के साथ शिव मंदिर में दर्शन के लिए जाते थे। आज सुबह 7.15 बजे के आसापास वो अपनी पत्नी के साथ शिव मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे।

गाड़ी में कर रहे थे पत्नी का इंतजार

जिस समय आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया, उस समय शैलेष पटेल गाड़ी में बैठकर अपनी पत्नी के आने का इंतजार कर रहे थे। अचानक एक शख्स उनके पास पहुंचा। शैलेष कुछ समझ पाते इससे पहले ही एक बाइक उनके पास आई। उसमें सवार आरोपियों ने शैलेष पर चार राउन्ड फायरिंग की।

पढ़ें :- Two Groups Clashed in Tihar Jail : संजय सिंह बोले- वहां हो चुकी हैं कई हत्याएं, अरविंद केजरीवाल के जीवन से खिलवाड़ कर रही है बीजेपी

CCTV फुटेज खंगाल रही है पुलिस

चश्मदीद के मुताबिक बाइक पर चार लोग सवार थे। शैलेष पटेल (Shailesh Patel)की पत्नी जब मंदिर के दर्शन कर गाड़ी के पास पहुंची तो दरवाजे पर खून पड़ा हुआ था। पति का बहुत सारा खून बह चुका था। पत्नी की आवाज सुन कर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और शैलेष पटेल को अस्पताल पहुंचाया गया। यहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। हत्यारे मौके से फरार हो गए अब पुलिस नाकाबंदी और सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) के जरिए हत्यारों को ढूंढ रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...