HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Breaking News : पुंछ में सेना के ट्रक पर आतंकी हमले में 3 जवान घायल, मुठभेड़ जारी

Breaking News : पुंछ में सेना के ट्रक पर आतंकी हमले में 3 जवान घायल, मुठभेड़ जारी

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ जिले (Poonch District) में गुरुवार को आतंकवादियों ने सेना के ट्रक पर घात लगाकर हमला किया। इस हमले में तीन जवान घायल हो गए हैं। यहां लगातार गोलीबारी भी हो रही है। बता दें कि एक महीने से भी कम समय में इस क्षेत्र में सेना पर यह दूसरा आतंकी हमला था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

पुंछ। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ जिले (Poonch District) में गुरुवार को आतंकवादियों ने सेना के ट्रक पर घात लगाकर हमला किया। इस हमले में तीन जवान घायल हो गए हैं। यहां लगातार गोलीबारी भी हो रही है। बता दें कि एक महीने से भी कम समय में इस क्षेत्र में सेना पर यह दूसरा आतंकी हमला था।

पढ़ें :- Breaking News- एक्टर अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाईकोर्ट से जमानत मिली, लोअर कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था जेल

सूत्रों के मुताबिक, यह हमला डेरा की गली (DKG) नाम के इलाके में हुआ है। इस इलाके के पास ही बुधवार रात सुरक्षाबलों ने एक संयुक्त अभियान शुरू किया था। अभियान में शामिल सुरक्षाबलों से सेना का कॉन्टैक्ट आज हो पाया, जिसके बाद अतिरिक्त सुरक्षाबल भेजा गया।

बता दें कि इससे पहले पुंछ जिले (Poonch District) के ही सुरनकोट इलाके में 19-20 दिसंबर की दरम्यानी रात एक पुलिस शिविर में ब्लास्ट हुआ था। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार (20 जनवरी) को इस घटना की जानकारी दी। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि पुलिस कैंप में खड़े कई वाहनों की खिड़कियों के शीशे टूट गए थे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...