1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. BSF ने शाहिद अफरीदी के आतंकी भाई का किया था एनकाउंटर, तभी से भारत के खिलाफ जहर उगल रहा पूर्व पाक क्रिकेटर

BSF ने शाहिद अफरीदी के आतंकी भाई का किया था एनकाउंटर, तभी से भारत के खिलाफ जहर उगल रहा पूर्व पाक क्रिकेटर

Afridi's terrorist brother Shakib was killed by BSF: पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। मोदी सरकार ने हमले के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए 'सिंधु जल समझौता' खत्म करने का कड़ा फैसला लिया था, जिसके बाद पाकिस्तानी बौखलाए हुए हैं और उनके राजनेता से लेकर क्रिकेटर तक भारत के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी कर रहे हैं। इनमें पाकिस्तान टीम का पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का नाम भी शामिल है, जो भारत के खिलाफ जहर उगलने से कभी नहीं चूकता। हालांकि, अफरीदी के मन में भारत और उसकी सेना के खिलाफ नफरत यूं ही नहीं। इसके पीछे उसके आतंकी भाई के एनकाउंटर की कहानी है। जिसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

Afridi’s terrorist brother Shakib was killed by BSF: पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। मोदी सरकार ने हमले के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए ‘सिंधु जल समझौता’ खत्म करने का कड़ा फैसला लिया था, जिसके बाद पाकिस्तानी बौखलाए हुए हैं और उनके राजनेता से लेकर क्रिकेटर तक भारत के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी कर रहे हैं। इनमें पाकिस्तान टीम का पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का नाम भी शामिल है, जो भारत के खिलाफ जहर उगलने से कभी नहीं चूकता। हालांकि, अफरीदी के मन में भारत और उसकी सेना के खिलाफ नफरत यूं ही नहीं। इसके पीछे उसके आतंकी भाई के एनकाउंटर की कहानी है। जिसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं।

पढ़ें :- VIDEO: अभिनेता कार्तिक आर्यन इस समय है बहुत खुश, तेरा यार हूं में गाने पर जमकर किया डांस

बीएसएफ ने अफरीदी के आतंकी भाई का किया था एनकाउंटर

शाहिद अफरीदी को पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज और एक अच्छे ऑलराउंडर की रूप में जाना जाता था, लेकिन यह खिलाड़ी उन पाकिस्तानियों में शामिल रहा है, जिसकी क्रिकेट के मैदान में भारतीय खिलाड़ियों से कई बार कहासुनी हो चुकी है। इसके अलावा, अफरीदी को खेले के मैदान के बाद जब-जब मौका मिला उसने भारतीयों की भावनाएं आहत की। उसके मन में भारत के खिलाफ जहर 2003 से भरना शुरू हो गया था, जब उसके भाई और आतंकी शाकिब को मार गिराया था।

आतंकी शाकिब 7 सितंबर, 2003 को बीएसएफ के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। मुठभेड़ के बाद बीएसएफ ने शाकिब को हरकत-उल-अंसार का बटालियन कमांडर बताया था, जिसने बाद में लश्कर-ए-तैयबा का नाम ले लिया, जो वैश्विक आतंकवादी घोषित हाफिज सईद के जमात-उद-दावा का एक और मोर्चा है। शाकिब से बरामद दस्तावेजों से शाहिद अफरीदी के परिवार के साथ उसके संबंधों की पुष्टि हुई। बीएसएफ ने तब कहा था कि शाकिब पेशावर का रहने वाला था और मारे जाने से पहले करीब डेढ़ साल तक अनंतनाग इलाके में सक्रिय था।

हालांकि, शाहिद अफरीदी ने तब अपने आतंकी भाई शाकिब के बारे में कोई जानकारी होने से इनकार कर दिया था। अफरीदी ने अखबारों के हवाले से कहा था- “पठान परिवार बहुत बड़े हैं और मैं अपने कई चचेरे भाइयों को भूल गया हूं। मेरा परिवार बहुत बड़ा है, कौन चचेरा भाई है और कौन क्या करता है मुझे नहीं पता।” उस समय अफरीदी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नियमित क्रिकेटर था। जिसके बाद अफरीदी ने कई मौकों पर भारत और कश्मीर को लेकर विवादित टिप्पणी की है।

पढ़ें :- 'आज 'बाबरी' का नहीं बल्कि 'बराबरी' का दिन है...' शाहनवाज़ हुसैन ने मुर्शीदाबाद मस्जिद विवाद पर दी प्रतिक्रिया

पहलगाम हमले पर अफरीदी ने दिया विवादित बयान

शाहिद अफरीदी ने हाल ही में हुए पहलगाम हमले को लेकर भारत पर बड़ा आरोप लगाया था। इस हमले में 28 लोगों की जान चली गयी थी। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा था कि आतंकवादी एक घंटे तक पहलगाम में लोगों की हत्या करते रहे और 8 लाख में से एक भी भारतीय सैनिक नहीं आया, लेकिन जब वे आए, तो उन्होंने पाकिस्तान को दोषी ठहराया। अफरीदी ने आरोप लगाया- “भारत खुद आतंकवाद करता है, अपने ही लोगों को मारता है और फिर पाकिस्तान पर आरोप लगाता है। कोई भी देश या धर्म आतंकवाद का समर्थन नहीं करता। इस्लाम हमें शांति ही सिखाता है और पाकिस्तान कभी भी इस तरह के कामों का समर्थन नहीं करता। हमने हमेशा भारत के साथ अपने संबंधों को बेहतर बनाने की कोशिश की है।”

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...