1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Bull Attack : गाय को रोटी खिलाने निकली महिला पर सांड ने किया जानलेवा हमला, Video देख कांप जाएगी आपकी रूह

Bull Attack : गाय को रोटी खिलाने निकली महिला पर सांड ने किया जानलेवा हमला, Video देख कांप जाएगी आपकी रूह

देश में आवारा मवेशियों के हमले लोगों पर लगातार बढ़ रहे हैं। इन हमलों में कई लोगों की जान जा रही है तो वही काफी लोग घायल भी हो रहे हैं। ऐसा ही एक हादसे का वीडियो जोधपुर (Jodhpur) के मंडोर के चैनपुरा बावड़ी इलाके (Chainpura Bawdi Area)  का तेजी से वायरल है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Bull Attack: देश में आवारा मवेशियों के हमले लोगों पर लगातार बढ़ रहे हैं। इन हमलों में कई लोगों की जान जा रही है तो वही काफी लोग घायल भी हो रहे हैं। ऐसा ही एक हादसे का वीडियो जोधपुर (Jodhpur) के मंडोर के चैनपुरा बावड़ी इलाके (Chainpura Bawdi Area)  का तेजी से वायरल है। जहां सड़क से जा रही एक महिला पर सांड ने जानलेवा हमला ( Bull Attack) कर दिया और उसे सींगों से मारकर फेंक दिया। इस हमले में महिला काफी दूर तक उछलकर गिरी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो (Viral Video) काफी डरावना है। इस हादसे में महिला बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ी।

पढ़ें :- Cough Syrup Case: अखिलेश, बोले-बिना किसी दबाव के असली गुनाहगारों को पकड़िए, प्रधान-नगरी वाराणसी का ये हाल तो बाक़ी सब समझ सकते हैं?

जोधपुर (Jodhpur) के मंडोर क्षेत्र के चैनपुरा बावड़ी इलाके (Chainpura Bawdi Area) में गुरुवार को 60 साल की सरोज गहलोत (Saroj Gehlot) पर अचानक एक सांड ने हमला कर दिया। महिला सड़क पर जा रही थीं, तभी सांड ने उन्हें निशाना बनाया। सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) में दिखा कि सांड ने महिला को अपने सींग से उठाकर करीब 3 फीट दूर दीवार पर फेंक दिया। जोरदार टक्कर के कारण उनके सिर पर गंभीर चोट आई और वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ीं। काफी देर तक सड़क पर पड़ी रहने के बाद वहां से गुजर रही एक महिला ने तुरंत मदद की और सरोज गहलोत (Saroj Gehlot) को नजदीकी हॉस्पिटल (Hospital) ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि उनके सिर में गहरी चोट लगी है और पांच टांके लगे हैं। इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

पढ़ें :- Viral Video : दिल्ली में Blinkit की तेज ​सर्विस देख अमेरिकी व्लॉगर को लगा झटका, तारीफ कर कह दी ऐसी बात

प्राइवेट स्कूल से जुड़ी थी महिला

जानकारी के मुताबिक, सरोज गहलोत (Saroj Gehlot) एक निजी स्कूल (Private School) में कार्यरत थी। पति के निधन के बाद वह अकेले रह रही हैं। हादसे के दिन वह सुबह घर से निकली थीं और गाय को रोटी खिलाने जा रही थी। तभी ये हमला हुआ। इस हमले के बाद स्थानीय लोगों में नगर निगम को लेकर काफी रोष है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...