राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alwar) में वर्षों पुराने शिव मंदिर को तोड़े जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ये मंदिर करीब 300 साल पुराना था, जिसको आज तोड़ा गया है। वहीं, इसको लेकर भाजपा नेताओं ने राज्यस्थान सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। भाजपा के आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने इस मामले में कांग्रेस को घेरा है।
अलवर। राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alwar) में वर्षों पुराने शिव मंदिर को तोड़े जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ये मंदिर करीब 300 साल पुराना था, जिसको आज तोड़ा गया है। वहीं, इसको लेकर भाजपा नेताओं ने राज्यस्थान सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। भाजपा के आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने इस मामले में कांग्रेस को घेरा है।
उन्होंने कहा कि करौली और जहांगीरपुरी पर आंसू बहाना और हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाना, यही कांग्रेस का सेक्युलरिजम है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो अलवर के राजगढ़ में मंदिर पर बुलडोजर चलाया गया है, जिससे 300 साल पुराने शिव मंदिर की मूर्तियां खंडित हुई हैं। वहीं, मंदिर को तोड़े जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।