HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Hapur News: टोल मांगने पर बूथ पर चलाया था बुलडोजर, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Hapur News: टोल मांगने पर बूथ पर चलाया था बुलडोजर, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

यूपी के हापुड़ में राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर टोल मांगने पर बुलडोजर से तोड़फोड़ करने वाले जेसीबी चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

यूपी के हापुड़ में राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर टोल मांगने पर बुलडोजर से तोड़फोड़ करने वाले जेसीबी चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।

पढ़ें :- सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर की तोड़ी गईं सीढ़ियां, अवैध निर्माण पर बड़ा एक्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हापुड़ के छिजारसी टोल प्लाजा पर मंगलवार को सुबह एक बुलडोजर पहुंचा तो टोल कर्मी ने बुलडोजर चालक से टोल मांगा। इस दौरान टोलकर्मी और बुलडोजर चालक में बहस हो गई। बुलडोजर चालक ने टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ करना शुरु कर दिया।

पढ़ें :- Viral Video: हापुड़ में नागिन के तीन दिन में पांच लोगो को डसने से दहशत, लोगो का दावा नागिन ले रही है बदला

आरोपी बुलडोजर चालक ने इसके बाद टोल पर अपने बुलडोजर उत्पात मचाना शुरू कर दिया और टोल बूथ पर तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे वो टोल बूथ के कैबिन की दीवारें और शीशे तोड़ते हुए दिखाई दे रहा है। इसके बाद उसने कैबिनेट से आगे लगी दीवारों को भी ढहा दिया। टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी टूट गए।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि टोल पर तोड़फोड़ करने वाले आरोपी चालक धीरज को गिरफ्तार कर लिया गया है। जेसीबी मालिक की तहरीर पर आरोपी धीरज के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही जेसीबी को भी सीज कर दिया गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...