HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. गूगल पिक्सल बड्स ए सीरीज पर चाहिए बम्पर डिस्काउंट, तो यहां से करें अभी ऑर्डर

गूगल पिक्सल बड्स ए सीरीज पर चाहिए बम्पर डिस्काउंट, तो यहां से करें अभी ऑर्डर

Discount On Google Pixel Buds A: अगर आप शानदार स्पेसिफिकेशन और फीचर से लैस ईयर बड्स खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास एक शानदार मौका है। जिसमें आप 10 हजार कीमत वाले इयर बड्स (Ear buds) को कम दामों में खरीद सकते हैं। इन ईयर बड्स को आप फ्लिपकार्ट (Flipkart) से ऑर्डर कर सकते हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Discount On Google Pixel Buds A: अगर आप शानदार स्पेसिफिकेशन और फीचर से लैस ईयर बड्स खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास एक शानदार मौका है। जिसमें आप 10 हजार कीमत वाले इयर बड्स (Ear buds) को कम दामों में खरीद सकते हैं। इन ईयर बड्स को आप फ्लिपकार्ट (Flipkart) से ऑर्डर कर सकते हैं।

पढ़ें :- YouTube Shopping एफिलिएट प्रोग्राम के जरिए भी पैसा कमा पाएंगे क्रिएटर्स; जानें- नए फीचर के फायदे

दरअसल, फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल (Big Billion Day Sale) 8 अक्टूबर से शुरू हो गई है, जिसमें गूगल पिक्सल बड्स ए (Google Pixel Buds A) समेत कई प्रोडक्टस पर जबर्दस्त डिस्काउंट मिल रहा है। बिग बिलियन डे सेल में आप 9999 रुपये की ओरिजनल कीमत वाले पिक्सेल बड्स ए को सिर्फ 3,999 रुपये में खरीद सकते है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से इस डिवाइस को केवल 3,799 रुपये में खरीद सकते हैं।

गूगल पिक्सल बड्स ए सीरीज की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इन इयरबड्स का डिजाइन शानदार है जोकि आसानी से कानों में फिट हो जाते हैं। इसमें शानदार साउंड के लिए 12mm के डायनेमिक ड्राइवर और बास दिया गया है। हालांकि, इसमें वायरलेस चार्जिंग की सुविधा नहीं है। कंपनी पिक्सल बड्स ए में दमदार बैटरी का दावा करती है जिसकी बैटरी सिंगल चार्ज में पांच घंटे का बैकअप और चार्जिंग केस के साथ 24 घंटे का बैकअप मिलता है।

इसके अलावा इसमें Adaptive Sound तकनीक का सपोर्ट दिया गया है। जिसके एक्टिवेट होने पर वॉल्यूम बाहरी आवाज के हिसाब से खुद-ब-खुद साउंड कम और ज्यादा होता है।  अन्य फीचर्स में टच सेंसर समेत गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट मिलेगा।

पढ़ें :- आधी कीमत में मिल रहा Samsung का 60 हजार वाला प्रीमियम फोन; यहां चेक करें धमाकेदार ऑफर
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...