HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Festive Season में इन कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, घर ला सकतें हैं बेहद सस्ती कार

Festive Season में इन कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, घर ला सकतें हैं बेहद सस्ती कार

 फेस्टिव सीजन (festive season) के लिए हुंडई (Hyundai) ने अपनी कारों पर दिए जाने वाले डिस्काउंट की अक्टूबर 2022 की डिटेल्स भी पेश की जा चुकी है. हुंडई के ये ऑफर्स महीने के आखिर तक दिए जाने वाले. ये डिस्काउंट एक्सचेंज, कैश और कॉर्पोरेट बोनस के रूप में कस्टमर को दिए जाने वाली है.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: फेस्टिव सीजन (festive season) के लिए हुंडई (Hyundai) ने अपनी कारों पर दिए जाने वाले डिस्काउंट की अक्टूबर 2022 की डिटेल्स भी पेश की जा चुकी है. हुंडई (Hyundai) के ये ऑफर्स महीने के आखिर तक दिए जाने वाले.

पढ़ें :- MG Comet EV Price : एमजी ने बढ़ाए सस्ती कॉमेट ईवी के दाम , जानें नई कीमत

ये डिस्काउंट एक्सचेंज (Discount Exchange), कैश और कॉर्पोरेट बोनस के रूप में कस्टमर को दिए जाने वाली है. कंपनी इन डिस्काउंट को ग्रैंड i10, निओस, i20 और ऑरा कार पर ऑफर पेश कर रही है. अच्छी बात ये है कि हुंडई CNG कारों पर भी डिस्काउंटभी प्रदान कर रही है.

ग्रैंड i10 , निओस और ऑरा पेट्रोल वेरिएंट पर डिस्काउंट

कंपनी हुंडई ग्रैंड i10, निओस और ऑरा के 1.2-L पेट्रोल मॉडल पर 23,000 का डिस्काउंट प्रदान कर रही है. सभी मॉडल पर 10,000 रुपये कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी प्रदान किया जा रहा है.

ग्रैंड i10, निओस, ऑरा के टर्बो वेरिएंट पर डिस्काउंट

कंपनी ग्रैंड i10 , निओस, ऑरा कारों के टर्बो मॉडल पर 48,000 का डिस्काउंट भी प्रदान किया जा रहा है. इन कारों के सभी मॉडल पर हुंडई 35,000 रुपये का कैश, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी प्रदान कर रही है.

ग्रैंड i10 निओस CNG वेरिएंट पर डिस्काउंट

कंपनी ग्रैंड i10 और निओस के CNG वेरिएंट पर 23,000 का डिस्काउंट देने का एलान कर दिया है. हुंडई इसके सभी मॉडल्स पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर भी प्रदान की गई है.

पढ़ें :- Aprilia Tuono 457 : अगले महीने भारत में लॉन्च होगी अप्रिलिया ट्यूनो 457, जानें कीमत और कलर ऑप्शन

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...