HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. त्रिवेणी धाम लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस नेपाल में पलटी, दर्जनों भारतीय यात्रियों समेत 45 घायल

त्रिवेणी धाम लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस नेपाल में पलटी, दर्जनों भारतीय यात्रियों समेत 45 घायल

त्रिवेणी धाम लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस नेपाल में पलटी, दर्जनों भारतीय यात्रियों समेत 45 घायल

By विजय चौरसिया 
Updated Date

महराजगंज:त्रिवेणी धाम से मौनी अमावस्या पर्व पर स्नान कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस शनिवार सुबह 11.10 बजे पुलिया से टकरा कर नेपाल के पश्चिमी नवल परासी के पाली नंदन गांव पालिका नंबर 1 रामपुरवा के समीप पलट गई। बस में सवार 45 यात्री घायल हो गए। इनमें ज्यादातर भारतीय श्रद्धालु हैं। सशस्त्र सीमा बल नेपाल व नेपाल प्रहरी के जवानों ने राहत बचाव कार्य कर सभी घायलों को बस से निकाल नवल परासी जिले के पृथ्वीचंद हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

पढ़ें :- यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, बोले-यूपी में होते हैं फेक एनकाउंटर,सजा देना न्यायालय का काम

नेपाल पुलिस के डीएसपी भोजराज पांडेय ने बताया कि शनिवार को मौनी अमावस्या पर्व पर स्नान कर यात्री घर लौट रहे थे। नेपाल के पश्चिमी नवल परासी के पाली नंदन गांव पालिका नंबर 1 रामपुरवा के समीप बस एक पुलिया से टकरा कर सड़क के नीचे करीब 12 फीट नीचे गड्ढे में गिर कर पलट गई। इस हादसे में गोरखपुर जिले कई कैंपियरगंज क्षेत्र के भौराबारी व लक्ष्मीपुर स्टेशन निवासी श्रीनिवास (72), सुनीता यादव (65), रामदास यादव (70), राम गोपाल (58), विंध्याचल (70), फागू (65), किशन (10) समेत 20 यात्री घायल हो गए। इसमें अधिकांश यात्री भारतीय हैं। डीएसपी भोजराज पांडेय ने बताया कि बस में 10 बच्चे व अन्य महिला पुरुष यात्री सवार थे। सभी को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो यात्रियों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...