1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. thick eyelashes: रात में इस तेल को लगाने से पलकें होंगी घनी और मोटी, नहीं पड़ेगी आर्टिफीशियल पलकों की जरुरत

thick eyelashes: रात में इस तेल को लगाने से पलकें होंगी घनी और मोटी, नहीं पड़ेगी आर्टिफीशियल पलकों की जरुरत

खूबसूरती में आंखों को बहुत अधिक महत्व होता है। क्योंकि खूबसूरत आंखों से चेहरा खूबसूरत नजर आने लगता है। आंखें खूबसूरत दिखें इसके लिए पलकों का घना होना बेहद जरुरी है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

खूबसूरती में आंखों को बहुत अधिक महत्व होता है। क्योंकि खूबसूरत आंखों से चेहरा खूबसूरत नजर आने लगता है। आंखें खूबसूरत दिखें इसके लिए पलकों का घना होना बेहद जरुरी है।

पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार

में कई तरह की आर्टिफीशियल आईलैशेज उपलब्ध हैं जिससे आंखों को खूबसूरत लुक दिया जा सकता है। अगर आप अपनी आंखों को नेचुरली तरीके से घना बनाना चाहती हैं तो आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे है।

ग्रीन टी की मदद से आप अपनी पलकों को घना कर सकती है। ग्रीन टी पीने से पलकों के साथ साथ सिर के बाल भी घने होते है। पलकों को घना बनाने के लिए कैस्टर ऑयल की मदद ले सकती हैं।

इसके लिए एक कॉटन पर थोड़ा सा कैस्टर ऑयल लेकर या उंगलियों की हेल्प से अपनी आंखों पर लगा सकती है। कैस्टर ऑयल में विटामिन ई औऱ ओमेगा 6 फैटी एसिड जैसे तमाम पोषक तत्व पाये जाते है जो पलकों घना बनाने में हेल्प करते है।

इसके अलावा एलोवेरा जेल के साथ विटामिन ई मिक्स करके भी लगा सकते है। एलोवेरा जेल से पलकें मुलायम होंगी और विटामिन ई बालों को झड़ने की समस्या को रोकने में हेल्प करता है। साथ ही पलके घना करता है।

पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल

नारियल तेल भी पलकों को घना करने में हेल्प कर सकता है। नारियल तेल में लॉरिकक एसिड अधिक मात्रा में पाया जाता है। पलकों को पोषण देने में हेल्प करता है। रात में सोने से पहले कॉटन को नारियल तेल में डिप करके आंखों पर लगाएं। सुबह धो लें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...