HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. तालाब पर अवैध अतिक्रमण का ध्वस्तीकरण कर, तत्काल अतिक्रमण मुक्त कराये: मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब

तालाब पर अवैध अतिक्रमण का ध्वस्तीकरण कर, तत्काल अतिक्रमण मुक्त कराये: मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब

मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब (Divisional Commissioner Dr. Roshan Jacob) की अध्यक्षता में वृक्षारोपण (Tree Plantation) व जिलों के तालाबों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार कार्यलय में आहूत की गयी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ । मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब (Divisional Commissioner Dr. Roshan Jacob) की अध्यक्षता में वृक्षारोपण (Tree Plantation) व जिलों के तालाबों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार कार्यलय में आहूत की गयी। इस अवसर अपर आयुक्त प्रशासन रणविजय यादव, मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल, एलडीए (सचिव) पवन गंगवार, डीएफ़ओ रवि सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डॉ. शुभी सिंह ,अपर जिलाधिकारी (पूर्वी) अमित कुमार सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

पढ़ें :- यूपी आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती 2023 परीक्षा की तैयारियों को लेकर  मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने की बैठक, दिया ये निर्देश

बैठक के दौरान मंडलायुक्त को संबधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद के तालाबों का चिन्हाकन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तालाबों का चिन्हाकन करते हुए, तालाबो के ग्राउंड सर्वे में तेजी लाएं। मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि तालाब पर अवैध अतिक्रमण अगर किसी व्यक्ति द्वारा किया गया है तो तत्काल ध्वस्तीकरण करवाते हुए, अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। इसमे किसी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नही की जायेगी।

उक्त के पश्चात मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारीगणों को निर्देश देते हुए कहा कि 15 अगस्त के दिन वृक्षारोपण कार्यक्रम (Tree Plantation Program) भी किया जाएगा। जिसके दृष्टिगत समस्त तैयारियां पूर्व से कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। वृक्षारोपण पद्धति डीएफओ द्वारा पहले से बनाया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त के दिन कार्यक्रम स्थल पर 75 पौधे रोपड़ किए जाएंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...