HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. “गब्बर सिंह टैक्स” कहें या “गृहस्थी सत्यानाश टैक्स”….कांग्रेस अध्यक्ष ने GST को लेकर केंद्र सरकार को घेरा

“गब्बर सिंह टैक्स” कहें या “गृहस्थी सत्यानाश टैक्स”….कांग्रेस अध्यक्ष ने GST को लेकर केंद्र सरकार को घेरा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट लिखा है जिसमें कहा, "गब्बर सिंह टैक्स" कहें या "गृहस्थी सत्यानाश टैक्स" या फ़िर "Give Sitharaman Tax"! भाजपा के GST को हम जिस भी नाम से बुलाए, एक बात तय है कि-मोदी सरकार ने GST को गरीब और मध्यम वर्ग से उनकी गाढ़ी कमाई लूटने का माध्यम बना दिया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट लिखा है जिसमें कहा, “गब्बर सिंह टैक्स” कहें या “गृहस्थी सत्यानाश टैक्स” या फ़िर “Give Sitharaman Tax”! भाजपा के GST को हम जिस भी नाम से बुलाए, एक बात तय है कि-मोदी सरकार ने GST को गरीब और मध्यम वर्ग से उनकी गाढ़ी कमाई लूटने का माध्यम बना दिया है।

पढ़ें :- सरकार राहत देने के बजाए आवश्यक चीज़ों पर भी GST लगाकर लोगों को लूटने में है लगी : जयराम रमेश

उन्होंने आगे लिखा, नौ प्रकार के GST दर इसे “Good & Simple Tax” नहीं “जटिल और बेतुका” बनाते है। GST जनता के Consumption पर टैक्स है, पर मोदी सरकार RECORD GST COLLECTIONS का जश्न बनाकर उनके जले पर नमक छिड़कने का काम करती है। कुल GST का 2/3rd हिस्सा यानि 64% गरीब और Middle Class की जेब काट कर आता है, पर अरबपतियों से केवल 3% GST वसूला जाता है, जबकि Corporate Tax Rate की दर 30% से घटाकर 22% कर दी गई है।

पहली बार अन्नदाता किसान की 36 कृषि संबंधी वस्तुओं पर GST लगाया गया है। यहां तक की Life Insurance और Health Insurance के premium पर भी 18% GST भरना पड़ता है। पिछले 5 वर्षों में INCOME TAX वसूली में 240% की वृद्धि हुई और GST वसूली में 177% की बढ़ोतरी हुई। कांग्रेस पार्टी की मांग है कि आनेवाले आम बजट में मोदी सरकार TAX TERRORISM और जनता की लूट पर विराम लगाएं।

 

पढ़ें :- मोदी दशक में भारत में निवेश का वातावरण सुस्त रहा...जयराम रमेश ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...