दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल कान्स की शुरुआत (Cannes Film Festival opens) होने वाली है. दरअसल, 16 मई से शुरू होने जा रहे इस फेस्टिवल में दुनियाभर के स्टार्स शिरकत करेंगे.
Cannes Film Festival: दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल कान्स की शुरुआत (Cannes Film Festival opens) होने वाली है. दरअसल, 16 मई से शुरू होने जा रहे इस फेस्टिवल में दुनियाभर के स्टार्स शिरकत करेंगे.
आपको बता दें, बॉलीवुड से ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) हर बार इस फेस्टिवल की शोभा बढ़ाती हैं. वहीं इस बार इस फेस्टिवल में बॉलीवुड दिवा अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) भी डेब्यू करने जा रही हैं.
फ्रेंच फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग के लिए महिलाओं और पुरुषों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है, जिसका सभी लोगों को सख्ती से पालन करना पड़ेगा. महिलाएं कॉकटेल ड्रेस पहन सकती हैं. ब्लैक टॉप, ब्लैक ट्राउजर और डार्क ट्राउजर या फिर अन्य फॉर्मल ड्रेस का भी ऑप्शन है.
इसी तरह फेस्टिवल में शामिल होने वाले पुरुषों को डिनर जैकेट या फिर सूट पहनना होगा. इसके अलावा साफ इंस्ट्रक्शन दिया है कि ड्रेस के साथ एलिगेंट शूज पहनना जरूरी है.
कान्स फिल्म फेस्टिवल में सेलिब्रिटीज के अलावा जर्नलिस्ट और फिल्म क्रिटिक्स भी शामिल हो सकते हैं. हालांकि इसके लिए उन्हें 5 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक की कीमत के टिकट खरीदने पड़ेंगे. कान्स की वेबसाइट विजिट करके टिकट को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है.