उत्तर प्रदेश के रायबरेली के ऊंचाहार में बारात से लौट रहे बाइक सवार तीन युवकों को कैप्सूल टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार तीनों युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने बाइक सवार युवकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली के ऊंचाहार में बारात से लौट रहे बाइक सवार तीन युवकों को कैप्सूल टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार तीनों युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने बाइक सवार युवकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह हादसा सलोन कोतवाली क्षेत्र के ऊंचाहार सलोन मार्ग पर रोहनिया सीएचसी के पास हुआ। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बैरहना मजरे पकसरावां के रहने वाले अखिलेश सरोज जिनकी उम्र 24 साल है, गोविंग सरोज जो पुरे खिली के रहने वाले है और संग्राम सरोज के साथ गौसपुर गांव में बारात में गए थे।
बुधवार की रात बारात में शामिल होकर लौट रहे थे। ऊंचाहार सलोन मार्ग पर तरईया मोड़ पर जैसे ही वह पहुंचे तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित कैप्सूल टैंकर से टक्कर मार दी। हादसे में अखिलेश की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि बाकी के दो घायलों संग्राम और गोविंग को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गोविंद को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। सलोन थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। मामले की विधिक कार्यवाही सुनिश्चित कर दी गई है।