HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को CBI ने पूछताछ के लिए बुलाया, शराब घोटाले से जुड़ा है मामला

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को CBI ने पूछताछ के लिए बुलाया, शराब घोटाले से जुड़ा है मामला

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो 16 अप्रैल को उन्हें 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो 16 अप्रैल को उन्हें 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि, उनसे सीबीआई नई शराब नीति मामले में पूछताछ करना चाहती है।

पढ़ें :- Weather Updates: बारिश के दस्तक से बढ़ेगी ठंड, जानिए यूपी, दिल्ली समेत अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

वहीं, सीबीआई के समन के बाद आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने ट्वीट कर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, अत्याचार का अंत ज़रूर होगा। अरविंद केजरीवाल को CBI द्वारा समन किये जाने के मामले में शाम 6 बजे प्रेसवार्ता करूंगा। बता दें कि दिल्ली में नई आबकारी नीति में हुए कथित घोटाले मामले में दिल्ली के पूर्व सीएम मनीष सिसोदिया पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। उन्हें सीबीआई ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था।

पढ़ें :- Delhi News : ऑस्ट्रेलिया के बिग ब्लैश टी-20 लीग पर सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 10 आरोपी गिरफ्तार

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...