आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो 16 अप्रैल को उन्हें 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो 16 अप्रैल को उन्हें 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि, उनसे सीबीआई नई शराब नीति मामले में पूछताछ करना चाहती है।
अत्याचार का अंत ज़रूर होगा।@ArvindKejriwal जी को CBI द्वारा समन किये जाने के मामले में शाम 6 बजे प्रेसवार्ता करूँगा।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) April 14, 2023
वहीं, सीबीआई के समन के बाद आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने ट्वीट कर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, अत्याचार का अंत ज़रूर होगा। अरविंद केजरीवाल को CBI द्वारा समन किये जाने के मामले में शाम 6 बजे प्रेसवार्ता करूंगा। बता दें कि दिल्ली में नई आबकारी नीति में हुए कथित घोटाले मामले में दिल्ली के पूर्व सीएम मनीष सिसोदिया पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। उन्हें सीबीआई ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था।