1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट किया जारी , 87.98 फीसदी स्टूडेंट पास

सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट किया जारी , 87.98 फीसदी स्टूडेंट पास

सीबीएसई (CBSE) ने 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। 12वीं कक्षा में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 87.98 प्रतिशत है, जो पिछले वर्ष के 87.33 प्रतिशत से सुधार है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। सीबीएसई (CBSE) ने 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। 12वीं कक्षा में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 87.98 प्रतिशत है, जो पिछले वर्ष के 87.33 प्रतिशत से सुधार है।

पढ़ें :- Delhi Air Pollution: दिल्ली में फिर बिगड़ने लगे हालात, AQI 400 के पार पहुंचा

यहां देखें सीबीएसई कक्षा 12 परिणाम 2024

छात्र cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर देख सकते हैं। इसके अतिरिक्त, कक्षा 12 के स्कोर डिजीलॉकर पर भी उपलब्ध हैं। छात्र रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी का उपयोग करके सीबीएसई परिणाम देख सकेंगे। बोर्ड ने जानकारी दी है कि इस साल 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए 1633730 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 1621224 ने परीक्षा दी और 1426420 ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।

सीबीएसई 12वीं में 87.98 प्रतिशत पास

पंजीकृत विद्यार्थी: 1633730

पढ़ें :- Lionel Messi के आने पर 'ब्लू और व्हाइट' रंग में रंगा कोलकाता, स्टार फुटबॉलर को देखने के लिए स्टेडियम के बाहर लंबी कतार

बैठे: 1621224

पास: 1426420

पास प्रतिशत: 87.98 प्रतिशत

सीबीएसई ने नहीं जारी की टॉपरों की लिस्ट

CBSE 12th Result 2024 Live : सीबीएसई ने अनहेल्दी कॉम्पिटिशन से बचने के लिए इस वर्ष भी टॉपरों की लिस्ट जारी नहीं की है।  पिछले वर्ष भी 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की मेरिट लिस्ट व टॉपरों की लिस्ट जारी नहीं की थी। स्टूडेंट्स की फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन की जानकारी भी नहीं दी गई थी।

पढ़ें :- नरगिस मोहम्मदी के वकील की शोक सभा में जाने से चिढ़ा खामेनेई शासन, नोबेल विजेता ईरान में फिर गिरफ्तार

सीबीएसई कक्षा 12 परिणाम सीधा लिंक

सीबीएसई कक्षा 10, 12 के परिणाम कैसे जांचें?

सीबीएसई परिणाम वेबसाइट cbseresults.nic.in खोलें।

आवश्यकतानुसार कक्षा 10/कक्षा 12 के परिणाम पर जाएं।

अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करें।

लॉग इन करें और अपने अंक जांचें।

पढ़ें :- U19 Asia Cup : भारतीय अंडर-19 टीम ने एशिया कप में किया विजयी आगाज ,वैभव सूर्यवंशी की शानदार बल्लेबाजी से भारत ने यूएई को हराया

सीबीएसई कक्षा 10 की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च तक और कक्षा 12 की परीक्षा 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। लगभग 39 लाख उम्मीदवार कक्षा 10, 12 की अंतिम परीक्षा देने के लिए पात्र थे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...