HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Esha Gupta की बिकिनी फोटो ने फैंस के दिलों में लगाई आग, बोले- वर्ल्ड क्लास हॉटेस्ट फीगर

Esha Gupta की बिकिनी फोटो ने फैंस के दिलों में लगाई आग, बोले- वर्ल्ड क्लास हॉटेस्ट फीगर

Esha Gupta Beach Looks : गर्मियों का मौसम बीच फैशन के लिए बेहतर समय कहा जाता है। इसी वजह से बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता (Esha Gupta) भी खुद को लहरों के पास जाने से नहीं रोक पाई हैं। अपनी हालिया तस्वीरों में ईशा बीच पर अपनी सिग्नेचर टू पीस बिकीनी में नजर आ रही हैं। ईशा का यह बिकीनी सेट ब्लू कलर का है जिसके साथ गले में ईशा चेन डाले साफ देखी जा सकती हैं। अपनी फोटो को 'डे ड्रीमिंग' कैप्शन देते हुए ईशा ने फैंस के साथ इसे इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Esha Gupta Beach Looks : गर्मियों का मौसम बीच फैशन के लिए बेहतर समय कहा जाता है। इसी वजह से बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता (Esha Gupta) भी खुद को लहरों के पास जाने से नहीं रोक पाई हैं। अपनी हालिया तस्वीरों में ईशा बीच पर अपनी सिग्नेचर टू पीस बिकिनी में नजर आ रही हैं। ईशा का यह बिकीनी सेट ब्लू कलर का है जिसके साथ गले में ईशा चेन डाले साफ देखी जा सकती हैं। अपनी फोटो को ‘डे ड्रीमिंग’ कैप्शन देते हुए ईशा ने फैंस के साथ इसे इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किया है।

पढ़ें :- Breast cancer से जूझ रही एक्ट्रेस ने की गृहलक्ष्मी से की वापसी, देखें तस्वीरें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Esha Gupta (@egupta)

पढ़ें :- Video-हॉलीवुड अभिनेत्री पेरिस हिल्टन ने क्रिसमस ट्री के पास करवाया न्यूड फोटोशूट, सिर्फ रेड रिबन से ढका बदन

यूं तो ईशा के कैजुअल आउटफिट्स तक बेहद स्टाइलिश होते हैं, लेकिन इन स्विमसूट लुक्स (Swimsuit Looks) की बात ही कुछ और है। हाल्टर नैक की इस ब्लैक टू पीस बिकीनी (Bikini) को ही देख लीजिए। स्ट्रिंग्स वाली इस ब्लैक बिकीनी को पहने सनबाथ करती हुई ईशा ने ओवरसाइज्ड हैट से अपने चेहरे को कवर किया हुआ है। वहीं, स्टेटमेंट रिंग्स के साथ इस क्लासी ब्लैक लुक को पूरा किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Esha Gupta (@egupta)

पढ़ें :- यहां के लोग मनाते हैं Nude Christmas Party, नए साल के स्वागत में भी होता है ऐसा आयोजन

जब बात कलरफुल और स्टाइलिश स्विमवियर (Stylish Swimwear) कलेक्शन की हो तो ईशा से भला कौन जीत सकता है? अपनी एक और तस्वीर में किनारे बैठी ईशा ने वाइट बिकीनी सेट को अपने लुक के लिए चुना है। इस स्ट्रिंग वाली बिकीनी पर ईशा ने ब्लैक हैट को कैरी किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Esha Gupta (@egupta)

आखिर में ईशा का न्यूट्रल पेस्टल रस्टी रेड सेट भी गर्मियों के लिए परफेक्ट दिखाई पड़ रहा है। हाई वेस्ट तक जाने वाले इस बिकनी बॉटम का डिजाइन भी स्ट्रिंग वाला है।

पढ़ें :- Civil Judge Recruitment: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सिविल जज के पदों पर निकाली भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Esha Gupta (@egupta)

ईशा गुप्ता (Esha Gupta) के स्विमवियर कलेक्शन का यह प्रिंटेड बिकीनी भी खास हिस्सा है। इस बोहो पैटर्न के प्रिंटेड बिकीनी सेट को ईशा ने बिना किसी मेकअप के कैरी किया है। सचमुच, इस नेचुरल ब्यूटी के क्या कहने?

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...