HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जॉब्स
  3. Central Government Recruitment: 10 लाख पदों पर निकली भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई

Central Government Recruitment: 10 लाख पदों पर निकली भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई

केंद्र सरकार ने बुधवार को संसद में एक प्रश्न के लिखित जवाब में कहा है कि पिछले साल तक उसके विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में करीब 10 लाख पद खाली थे। लेकिन, सरकार ने मिशन मोड में भर्ती को लेकर बड़ी उम्मीद भी जताई है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Central Government Recruitment: केंद्र सरकार ने बुधवार को संसद में एक प्रश्न के लिखित जवाब में कहा है कि पिछले साल तक उसके विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में करीब 10 लाख पद खाली थे। लेकिन, सरकार ने मिशन मोड में भर्ती (Recruitment in mission mode)  को लेकर बड़ी उम्मीद भी जताई है।

पढ़ें :- Bihar Sports University: बिहार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को मिली UGC मान्यता, जुड़े ये कोर्स

आपको बता दें, हाल ही में पीएम मोदी (PM Modi) ने तमाम विभागों और मंत्रालयों से कहा था कि डेढ़ साल में मिशन मोड में 10 लाख पदों पर नियुक्तियां करें।

ऐसे समय में जब बेरोजगारी को विपक्ष ने बड़े हथियार की तरह इस्तेमाल करने की कोशिश की है, सरकार की ओर से एक उम्मीद की किरण दिखाने की कोशिश होने लगी है।

मार्च, 2021 में 9.79 लाख पद खाली थे

केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में करीब 10 लाख पद खाली पड़े हुए हैं। बुधवार को लोकसभा को बताया गया है कि केंद्र सरकार के विभागों में 40.35 लाख स्वीकृत पदों में से 1 मार्च, 2021 को लगभग 9.79 लाख पद खाली पड़े हुए थे।

व्यय विभाग की पे रिसर्च यूनिट की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में पिछले साल 1 मार्च को 40,35,203 स्वीकृत पद थे। केंद्रीय कार्मिक राज्यमंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह (Union Minister of State for Personnel Dr Jitendra Singh) ने एक लिखित जवाब में यह जानकारी दी है।

पढ़ें :- UP School Closed : कड़ाके की ठंड के चलते इस जिले 18 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, DM ने दिया आदेश

मिशन मोड में भर्तियों का अनुरोध किया गया है- जितेंद्र सिंह

इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने जो जानकारी सदन को दी है, वह देश के लाखों बेरोजार युवाओं के लिए उम्मीद की किरण साबित हो सकती है। उन्होंने बताया है कि ‘केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों/विभागों से समयबद्ध तरीके से खाली पदों को भरने के लिए मिशन मोड में कार्रवाई करने की गुजारिश की गई है।’

पिछले महीने ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न सरकारी विभागों और मंत्रालयों से अगले डेढ़ वर्षों में ‘मिशन मोड’ में 10 लाख लोगों की भर्तियां करने को कहा था।

2011 में कुल 30,87,278 स्थायी कर्मचारी थे

एक अलग सवाल के जवाब में डॉक्टर सिंह ने बताया कि श्रम मंत्रालय के रोजगार और प्रशिक्षण महानिदेशालय की ओर से केंद्र सरकार के कर्मचारियों की हुई जनगणना के मुताबिक मार्च, 2011 में विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में स्थायी कर्मचारियों की कुल संख्या 30,87,278 थी। इनमें से महिला कर्मचारियों की संख्या 3,37,439 थी।

बेरोजगारी रहा है विपक्ष का बड़ा मुद्दा

गौरतलब है कि इस समय देश के सामने बड़ी समस्याओं में बेरोजगारी भी बहुत बड़ा मुद्दा है। मोदी सरकार पर विपक्ष इस मुद्दे को लेकर बहुत ज्यादा हमलावर रहा है।

हर चुनाव में इस मुद्दे के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी को घेरने की कोशिश होती रही है। लेकिन, प्रधानमंत्री की ओर से मिशन मोड में भर्तियों का आह्वान करने के बाद इसको लेकर युवाओं में एक उम्मीद पैदा हुई है।

पढ़ें :- प्रेमानंद जी महाराज का नास्तिक भी करते हैं गुणगान, 17 साल पहले फेल चु​की किडनी का कर चुके हैं नामकरण, एक का कृष्ण और दूसरे का राधा नाम रखा

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...